टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गई हुई है और ये शृंखला इस वक्त 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है। इस टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा और इसके लिए भारतीय टीम जमकर पसीना बहा रही है। लेकिन चौथे मुकाबले के शुरू होने के पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है और इस जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में कुछ बदलाव किया गया है और सभी समर्थक इस खबर को सुनकर परिवर्तित स्क्वाड के बारे में जानने के लिए बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।
आखिरी 2 मैचों के लिए Team India में हुआ बदलाव
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए पहले 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था लेकिन बाद में देवदत्त पाडिक्कल को भी स्क्वाड के साथ जोड़ने का फैसला किया गया था। मगर अब रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद एक खिलाड़ी और खिलाड़ी को भारतीय स्क्वाड के साथ जोड़ा गया है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं। रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा तनुष कोटियान को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड के साथ जोड़ने का फैसला किया गया है।
रणजी के सुपर स्टार हैं तनुष कोटियान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा तनुष कोटियान को भारतीय टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, तनुष कोटियान मुंबई की रणजी टीम का हिस्सा हैं और इन्होंने इस टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन खेल दिखाने की वजह से इन्हें भारतीय टीम में चुना गया है। इन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए इन्होंने 33 मैचों में 25.70 की औसत से 101 विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 2 शतक और 13 अर्धशतकों की मदद से 1525 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 मैचों के लिए परिवर्तित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल और तनुश कोटियन।
इसे भी पढ़ें – 33 साल से ज्यादा की उम्र के हो चुके ये 3 खिलाड़ी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भी नहीं लेंगे संन्यास, अभी और करेंगे इंतजार