Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने करीब एक महीने पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया था और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज से इन्होंने अपने पदभार को ग्रहण कर लिया है। गौतम गंभीर के आते ही भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं और कहा जा रहा है कि, गौतम गंभीर अपने कार्यकाल में भारतीय टीम की दशा और दिशा दपनों ही बदल देंगे।

लेकिन इसके साथ ही कहा जा रहा है कि, अपने कार्यकाल के दौरान ये उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देते हुए दिखाई देंगे जो इनके फेवरेट होंगे। वहीं जो भी खिलाड़ी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से ताल्लुक रखता होगा उसे बाहर कर दिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे हैं Gautam Gambhir

Yuzvendra Chahal

बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जब से भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है तभी से भारतीय टीम में बदलाव जारी है। मैनेजमेंट के द्वारा जिन खिलाड़ियों को पहले टीम इंडिया में मौका दिया जाता यही उनमें से अब कई खिलाड़ियों को सीधे ही दरकिनार कर दिया गया है। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक अब टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी शामिल हैं। इन्हें टी20 वर्ल्डकप की टीम में मौका दिया गया था मगर इसके बाद अब इन्हें अब ड्रॉप कर दिया गया है।

इस वजह से नहीं मिल पा रहा है मौका

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल को मैनेजमेंट के द्वारा पिछले कुछ सालों में लगातार मौके दिए गए हैं लेकिन कुछ खास मौकों पर ये टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन करने में असफल साबित हुए हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा अब इन्हें रिप्लेस किया जा रहा है। इसी वजह से पिछली कुछ शृंखलाओं में मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर रवि बिश्नोई को मौका दिया जा रहा है।

कुछ इस प्रकार है करियर

अगर बात करें युजवेन्द्र चहल के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही प्रभावशाली रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए ओडीआई और टी20 में बेहतरीन खेल दिखाया है। भारतीय टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने 72 ओडीआई मैचों की 69 पारियों में 27.13 की औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट से 121 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने 80 मैचों की 79 पारियों में 25.09 की औसत और  8.19 की इकॉनमी रेट से 96 विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज से पहले टीम इंडिया में पसरा मातम, पूर्व कोच का अचानक निधन, रोहित-कोहली का रो-रोकर बुरा हाल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...