Team India comes forward for T20 series against Bangladesh! 7 strong all-rounders in the 15-member team

टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) को इस साल बांग्लादेश का दौरा करना है. इस दौरे में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ वाइट बॉल की सीरीज खेलेगी. इस दौरे में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जायेंगे. ये सीरीज अगस्त 2025 में खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया में आलराउंडर्स की भरमार देखने को मिल सकती है.

जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तब से ही वो हर फॉर्मेट में आलराउंडर्स को ज्यादा मौका दे रहे हैं तो टी20 क्रिकेट में आलराउंडर्स का महत्व ज्यादा होता है इसलिए इस सीरीज में उन्हें मौका दिया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

नितीश रेड्डी खेल सकते हैं बांग्लादेश सीरीज

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने! 15 सदस्यीय टीम में 7 तगड़े ऑलराउंडर 1

इस सीरीज में नितीश रेड्डी खेलते हुए दिख सकते है. नितीश ने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है तब से ही वो सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है जिसकी वजह से उन्हें इस सीरीज में भी मौका दिया जा सकता है. नितीश रेड्डी को अभी कम मौके मिले है लेकिन उसमें भी उन्होंने सभी को प्रभावित किया है.

सुन्दर को मिल सकता हैं Team India में मौका

वहीँ वाशिंगटन सुन्दर को भी इस सीरीज में खेलने का मौका मिला है. जब से गंभीर कोच बने हैं तब से वो लगातार सुन्दर को हर फॉर्मेट में मौका दे रहे है फिर उनका प्रदर्शन कैसा भी हो. और एक बार फिर से सुन्दर को इस सीरीज में मौका दिया जा सकते है.

वहीँ टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी सेंसेशन मयंक यादव की भी इस सीरीज में वापसी हो सकती है. मयंक ने पिछली बार बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था और उसमें उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था लेकिन उसके तुरंत बाद वो चोटिल हो गए थे इसलिए वो टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन वो इस सीरीज में फिट हो सकते है और वापसी कर सकते है.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित टीम-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रियान पराग, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, हार्दिक पंड्या, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह,

डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय हैं कि बांग्लादेश टी20 सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read: 2 खिलाड़ी, जिन्हें सिर्फ और सिर्फ कप्तान रोहित की सिफारिश पर चैंपियंस ट्रॉफी टीम में मिलेगी जगह