Team India Squad For West Indies Test Series: भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket team) के बीच अक्टूबर के महीने में दो टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है और इस सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में 12 ऐसे खिलाड़ियों के चयन होने की बात कही जा रही है, जो गेंदबाजी करने में सक्षम है। तो आइए एक बार वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
2 अक्टूबर से सीरीज खेलते नजर आएगी Team India
बता दें कि भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (India vs West Indies) का आगाज 2 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच 2 से 6 अक्टूबर के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद तो वहीं दूसरा मैच 10 से 14 अक्टूबर के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा।
इस मैच के लिए बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान वैसे तो आधिकारिक तौर पर सितंबर के महीने में करेगी। लेकिन अभी से ही इसको लेकर रिपोर्ट्स आना शुरू हो गई हैं और उन्हीं में से एक रिपोर्ट है कि इस स्क्वाड में 12 ऐसे खिलाड़ी नजर आ सकते हैं, जो गेंदबाजी करने में सक्षम है।
इन 12 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में गेंदबाजी कर पाने में सक्षम जिन 12 खिलाड़ियों के शामिल होने की बात कही जा रही है उनमें रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अक्षर पटेल, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव के अलावा यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, श्रेयस अय्यर और नितीश कुमार रेड्डी का नाम शामिल है।
ज्ञात हो कि ये सभी खिलाड़ी गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। लेकिन कइयों ने अब तक केवल कुछ ही मैचों में गेंदबाजी की है। ऐसे में अभी अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि कौन क्या और कैसे करेगा।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले BCCI पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, एक रात में हुआ करोड़ों का नुकसान
ये खिलाड़ी भी हो सकते हैं शामिल
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में ऊपर बताए 12 खिलाड़ियों के अलावा हमें शुभमन गिल, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल भी दिखाई दे सकते हैं। मालूम हो कि शुभमन गिल इस दौरान कप्तानी करते नजर आ सकते हैं और उपकप्तान का पदभार केएल राहुल को सौंपा जा सकता है।
चूंकि ऋषभ पंत को चोटिल होने की वजह से रेस्ट दिया जा सकता है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं कर दिया जाता। कुछ भी नहीं कहा जा सकता, क्योंकि अभी टीम ऐलान में तकरीबन एक महीने का समय बाकि है।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड (संभावित)
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अक्षर पटेल, तनुष कोटियान और कुलदीप यादव।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 02 – 06 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट: 10 – 14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
FAQs
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगली टेस्ट सीरीज कब होगी?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच लास्ट टेस्ट सीरीज कब हुई थी?
यह भी पढ़ें: आगामी World Cup के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, 23 साल के इस युवा खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी