Team India

Team India: भारतीय महिला टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई में जीत अर्जित की थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने में बाद भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है.

भारतीय महिला टीम (Team India) की बात करें तो टीम ने हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट में खेले एक मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में एक ही दिन बल्लेबाजी करते हुए 525 रन जड़ दिए थे. जिस कारण से उस समय भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट में बनाए गए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम किया था.

Advertisment
Advertisment

टेस्ट मैच के पहले दिन में ही जड़ दिए थे 525 रन

Team India

भारतीय महिला ने रेड बॉल क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर साल 2024 में जून महीने के दौरान खेला था. उस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने पहले दिन 98 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 525 रन बनाए थे. टीम इंडिया को पहले दिन के अंत में इस स्कोर तक पहुंचाने में शेफाली वर्मा (Shefali Verma) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का सबसे बड़ा रोल था.

Team India

शेफाली वर्मा ने खेली थी दोहरी शतक पारी

भारत और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच हुए उस मुकाबले में शेफाली वर्मा ने 197 गेंदों पर 205 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अपनी इस 205 रनों की नाबाद पारी के दौरान शेफाली वर्मा (Shefali Verma) ने 23 चौके 8 छक्के जड़े थे. शेफाली वर्मा की इसी पारी के बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 603 रनों के स्कोर पर डिक्लेअर कर दिया था.

Advertisment
Advertisment

भारतीय महिला टीम ने 10 विकेटों से मुकाबला किया अपने नाम

भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए उस मुकाबले में पहली पारी में 603 रनों के स्कोर पर इनिंग को डिक्लेअर कर दिया था. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 266 और दूसरी पारी में 373 रन बनाए थे. जिसके बाद टीम इंडिया को मुकाबला जीतने के लिए साउथ अफ्रीका ने 37 रनों का टारगेट दिया. जिसे टीम इंडिया ने बिना किसी विकेट के नुकसान के अपने नाम किया.

यह भी पढ़े: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! मुंबई इंडियंस के 1-2 नहीं 7 खिलाड़ी शामिल