Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम इंडिया के फैंस का टूटा दिल, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए पूरे 11 खिलाड़ी

Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरु होने में अब लगभग हफ्ते भर से भी कम का समय बचा है। टूर्नामेंट के इतने नजदिग आने के बाद भी टीम से खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिल थमने का नाम नहीं ले रहा है जोकि फैंस और टीम के लिए काफी परेशान करने वाला है।

बीते दिन खबर आई की तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे। अब तक टूर्नामेंट से लगभग 11 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। आईए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने वाले उन 11 खिलाड़ियों के बारे में-

Champions Trophy से बाहर हुए पूरे 11 खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी में 8 खिलाड़ियों को शिरकत करना है और लगभग हर टीम से खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। अगर उन खिलाड़ियों की लिस्ट बनाई जाए तो उनकी एक अलग प्लेइंग इलेवन तैयार हो सकती है तो आईए देखते हैं क्या उन 11 खिलाड़ियों की सूची-

जसप्रीत बुमराह

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की सूची में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण नाम भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है। बुमराह पहले टीम का हिस्सा थे लेकिन वह लोअल बैक इंजरी के कारण अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने बीते दिन इस बात की जानकारी दी। यह भारतीय टीम और फैंस के लिए बड़ा झटका है।

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस भी इस सूची में शुमार हैं। वह भी एंकल इंजरी के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। जोकि ऑस्ट्रेलियाई टीम और फैंस के लिए के दुखद खबर है। कमिंस की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी स्टीव स्मीथ को सौंपी गई है।

जोश हेजलवुड

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की सूची में अगला नाम फिर से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का ही है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हिप इंजरी के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

मिचेल स्टार्क

जोश हेजलवुड के बाद ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का नाम इस लिस्ट में आता है। तेज गेंदबाज ने कुछ निजी कारणों से अपना नाम टूर्नामेंट से खुद ही वापस लिया है। इसका असर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी पर पड़ेगा।

मिचेल मार्श

अगर कहा जाए कि चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं तो कुछ गलत नहीं होगा। इस लिस्ट का अगला नाम एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया का ही हैं। |ऑलराउंडर मिचेल मार्श पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है जिस कारण अब वह चैंपयंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं।

जैकब बेथेल

इंग्लैंड के बल्लेबाजी ऑलराउंडर जैकब बेथेल भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। जैकब को भारत बनाम इंग्लैंड वनेड सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई जिस कारण वह सीरीज और टूर्नामेंट दोनों से ही बाहर हो गए।

एनरिक नॉर्खिया

चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका को एनरिक नॉर्खिया के रूप में तगड़ा झटका लगा है। नॉर्खिया भी पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के कारण बाहर हो गए हैं। चैं

गेराल्ड कोएत्ज

इस कड़ी में एक और साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी गेराल्ड कोएत्जी का नाम शामिल है। उन्हें लेफ्ट हैमस्ट्रिंग के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया गया है। उनकी जगह टीम में अन्य खिलाड़ी को शामिल किया गया है। इतना ही नहीं वो पाकिस्तान में हो रहे ट्राई सीरीज से भी वह बाहर हो गए हैं।

सैम अयूब

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की लिस्ट में एक नाम पाकिस्तान के खिलाड़ी का भी है। टीम के बल्लेबाज सैम अयूब एंकल इंजरी के कारण टीम से बाह हो गए हैं।

अल्लाह गजनफर

अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। फ्रैक्चर होने के कारण वह लंबे वक्त के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए हैं। वह केवल चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं बल्कि आगामी आईपीएल से भी बाहर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…… टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने हिलाई पूरी दुनिया, जड़ डाले कुल 26 छक्के, टी20 में ठोक डाला दोहरा शतक

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!