Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम इंडिया के फैंस को लगा बड़ा झटका, एडिलेड टेस्ट मैच से बाहर हुए 3 स्टार खिलाड़ी, चारों टेस्ट खेलना संदिग्ध

Team India fans got a big shock, 3 star players out of Adelaide Test match, playing all four Tests is doubtful

India vs Australia Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अभी तक भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिस वजह से वह जीत के काफी खरीब पहुंच गई है। खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन रवाना कर दिया है। इस वजह से सभी फैंस काफी खुश हैं।

लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है और उस खबर के अनुसार पर्थ टेस्ट में खेलते दिखाई दे रहे 3 स्टार खिलाड़ी उस मैच में खेलते दिखाई नहीं देंगे। यही नहीं बल्कि उन 3 खिलाड़ियों को बाकि के बचे मैचों में भी खेलते दिखाई दे पाना मुश्किल लग रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन हैं, जो एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) के साथ ही साथ बाकि के बचे मैचों में भी खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे।

Adelaide Test से बाहर हुए ये 3 खिलाड़ी!

Indian test team

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसम्बर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। चूंकि अगर टीम इंडिया पहला मैच जीतने के बाद यह मैच भी जीत जाती है तो वह सीरीज में 2-0 से बढ़त बना लेगी, जिससे उससे सीरीज जीतने के काफी आसार बढ़ जाएंगे। लेकिन उससे पहले आई खबर के अनुसार देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुन्दर एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे।

इस वजह से नहीं मिल सकेगा मौका

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार पर्थ टेस्ट में फ्लॉप होने की वजह से टीम मैनेजमेन्ट ने देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुन्दर को एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) से बाहर रखने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इन तीनों खिलाड़ियों के जगह रोहित शर्मा, शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है। हालांकि पडीक्कल, जुरेल और सुन्दर केवल दूसरे मैच से ही नहीं बल्कि बाकि के बचे सभी मैचों से बाहर हो सकते हैं। चूंकि तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराश करने वाला रहा है।

पर्थ टेस्ट में पडीक्कल, जुरेल और सुन्दर का प्रदर्शन

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में देवदत्त पडीक्कल ने दो पारियों में कुल मिलाकर 25 रन बनाए हैं। पहले पारी में उन्होंने 0 जबकि दूसरी में सिर्फ 25 रन बनाए हैं। उनके अलावा जुरेल ने पहले और दूसरे पारी में 11 और 1 रन बनाए हैं। स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर के टीम में खेलते दिखाई दे रहे वाशिंगटन सुन्दर ने भी दोनों पारियों में क्रमशः 4 और 29 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित-जायसवाल ओपनिंग, नंबर-3-4-5 पर गिल-कोहली-पंत, एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!