Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के रवाना हो चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है। जिसके लिए दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है। हालांकि टीम में कई टेस्ट दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है, जिससे वह बेहद निराश हैं।

लेकिन इसी बीच कई दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह सीरीज के बीच में ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जो सीरीज के बीच में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

ये तीन दिग्गज कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

Team India

टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है न्यूजीलैंड से मिली करारी शिकस्त के बाद टीम अपना सर्वोत्तम  देने की कोशिश करेगी। हालांकि टीम में चेतेश्व पुजारा, अजिंक्य रहाणे और उमेश यादव को जगह नहीं दी गई जिस कारण तीनों ही खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

लंबे समय से रणजी में प्रदर्शन के बाद भी तीनों खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। ये तीनों खिलाड़ी अपने उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां उन्हें अपने करियर का आखिरी मैच खेलने के लिए जगह चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

आखिरी बार कब आए थे टीम में नजर

ये तीनों खिलाड़ियों पिछले काफी लंबे समय से टीम में नजर नहीं आए हैं। घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीमे में मौका नहीं दिया जा रहा  है। ऐसा लग रहा है जैसे बीसीसीआई और सेलेक्टर्स उन्हें जानबूझकर नजरअंदाज कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि 36 वर्षीय रहाणे आखिरी बार टीम लिए पिछले साल टेस्ट खेलते नजर आए थे। वहीं बात करें चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव कि तो दोनों आखिरी बार पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में टेस्ट खेलते नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4…. रणजी में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाला खिलाड़ी बना ये बल्लेबाज, 723 गेंदों का किया सामना, लेकिन बना पाया सिर्फ इतने रन