Team India fell apart after winning the Champions Trophy, Rohit-Kohli-Jadeja suddenly became enemies of each other

Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी में बीते कुछ दिनों से सभी खिलाड़ी एकजुट होकर टीम इंडिया (Team India) को चैंपियन बनाने की कोशिश में लगे हुए थे और अब इंडियन टीम तीसरी बार चैंपियन बन गई है।

लेकिन इंडिया के टूर्नामेंट जीतने के साथ ही खिलाड़ियों का आपसी प्यार ख़त्म हो गया है और अब अगले दो महीनों के लिए सभी एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गए हैं। तो आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के साथ ही ऐसा क्या हुआ, जो सभी खिलाड़ी एक दूसरे के दुश्मन बन बैठे हैं।

Team India ने तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

champions trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के तुरंत बाद ऐसा क्या हुआ कि टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी एक दूसरे के जानी-दुश्मन बन गए के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि इंडियन टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया है। भारत ने अपनी पहली ट्रॉफी साल 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से जीती थी। वहीं इसने अपनी अगली ट्रॉफी साल 2013 में जीती और अब इसने साल 2025 में ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया है।

इस वजह से एक-दूसरे के दुश्मन बने सभी खिलाड़ी

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों का एक दूसरे का जानी-दुश्मन बनने का सिर्फ और सिर्फ एक कारण है। यह कारण आईपीएल है। जी हां, आईपीएल की वजह से अब सभी खिलाड़ी जो हर पल एक दूसरे को सपोर्ट कर रहे थे एक दूसरे को गिराने की कोशिश करते दिखाई देने वाले हैं। आईपीएल में कोई किसी का सगा नहीं है, यहां हर कोई अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलता है और उसे चैंपियन बनाने की कोशिश करता है।

23 मार्च से होगा टूर्नामेंट का आगाज

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन यानी आईपीएल 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है और इसके पहले ही मैच में आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। ऐसे में देखना होगा कि इसमें कौनसी टीम बाजी मारेगी। आईपीएल के अंतिम मैच की बात करें तो यह 25 मई को खेला जाएगा और यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: इधर भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी, उधर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत के नए कप्तान का नाम आया सामने, इसे जिम्मेदारी सौप रहे गौती!