टी20 वर्ल्ड 2026 (T20 World Cup 2026): टीम इंडिया फ़िलहाल टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन है और अगला टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जायेगा. ये वर्ल्ड कप साल 2026 में फरवरी और मार्च में खेला जायेगा. जिसके लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया इसको जीतकर इतिहास रचना चाहेगी कि होस्ट नेशन टी20 वर्ल्ड कप जीत सकता है.
इसके पहले आज तक कभी होस्ट नेशन ख़िताब नहीं जीता है और न ही कोई टीम अपने ख़िताब को डिफेंड कर पायी है इलसिए भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए अभी से जोरो शोरो से तैयारी में जुटी हुई है. तो चलिए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं T20 World Cup 2026 में कप्तानी
टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर सकते है. सूर्या को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कप्तान बनाया गया था जिसके बाद से उनकी कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी है. हालाँकि जब से सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान बने है तब से उनकी बल्लेबाजी की फॉर्म काफी ख़राब हो गयी है और वो लगातार फ्लॉप होते जा रहे है. वो बल्लेबाजी में लगातार संघर्ष कर रहे है. सूर्या पिछली 10 पारियो में एक बार भी पचासा नहीं मार पाए है.
जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं वापसी
वहीँ टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है. जसप्रीत बुमराह ने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ही खेला था उसके बाद से वो लगातार टी20 क्रिकेट से दूर चल रहे है और उन्हें अभी ब्रेक दिया गया है ताकि वो आईसीसी इवेंट में फ्रेश आ सकें और अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को ख़िताब जीता सकें.
टी20 वर्ल्ड कप में भारत की संभावित टीम-
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल (उपकप्तान), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस वर्ल्ड कप के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी से आई बहुत बड़ी अपडेट, रोहित-गंभीर ने मोहम्मद शमी को बाहर करने का किया फैसला