Team India: वेस्टइंडीज को टीम इस साल के अंत में भारत का दौरा करेगी। इस दौरे में वेस्टइंडीज की टीम भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जो कि अक्टूबर के महीने में खेले जाएंगे। हालांकि इन मैचों की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। इस सीरीज में भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है।
टीम इंडिया (Team India) के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना है तो अपने घर में सभी मैच जीतने जरूरी हो जाते है। तो चलिए जानते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और जिन खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है।
रोहित शर्मा हो सकते हैं Team India के कप्तान
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है। रोहित शर्मा ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी मैच में नहीं खेलने का फैसला किया था क्योंकि उस वक्त वो काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और एक एक रन बनाने के लिए मोहताज थे और उस वक्त सीरीज भी दांव पर लगी हुई थी जिसकी वजह से उन्होंने बाहर बैठने का फैसला किया था। लेकिन अब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था जिसके बाद अब उनकी वापसी हो सकती है।
कुलदीप यादव कर सकते हैं वापसी
वहीं टीम इंडिया की ये पहली सीरीज घरेलू सरजमीं पर होगी जब रविचंद्रन अश्विन नहीं खेल रहे होंगे।अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर के बीच में ही संन्यास ले लिया था और अब उनकी कमी को कैसा पूरा किया जाता है ये देखने वाली बात है। अश्विन की जगह पर कुलदीप यादव की टीम।में वापसी हो सकती है।
कुलदीप के चोटिल होने की वजह से उन्हें टीम इंडिया में बॉर्डर गावस्कर के लिए मौका नहीं मिला था और अब वो पूरी तरह से फिट हैं तो उनकी टीम में जगह लगभग पक्की हो सकती है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की संभावित टीम–
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (WK), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आई सदमे वाली खबर, ये 7 स्टार भारतीय खिलाड़ी हुए चोटिल, महीनों के लिए बाहर