टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ अपने घर पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जबकि इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को 3 मैचों की वनडे सीरीज भी इंग्लैंड के साथ खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।
भारतीय टीम को साल 2025 में कई टीमों के साथ वनडे सीरीज खेलनी है। जबकि टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका के बीच भी 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। श्रीलंका के साथ खेले जाने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए बहुत जल्द ही भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।
करुण नायर को मिल सकता है मौका
इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज दिसंबर 2025 में खेली जानी है। इस ODI सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे होनहार बल्लेबाज करुण नायर को मौका मिल सकता है। क्योंकि, करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की और सबसे ज्यादा रन बनाए।
नायर ने महज 7 मैचों में ही 389 की औसत से 779 रन बनाए। जबकि इसके अलावा उन्होंने 124 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। करुण नायर के नाम इस दौरान 5 शतक भी रहे। जिसके चलते अब उन्हें एक और मौका दिया जा सकता है।
वरूण चक्रवर्ती को भी मिल सकता है मौका
भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती का घरेलु क्रिकेट के साथ आईपीएल और टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों से काफी अच्छा रहा है। जिसके चलते अब श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वरूण चक्रवर्ती को वनडे टीम में मौका मिल सकता है।
चक्रवर्ती ने अभी वनडे में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन अब उनके फॉर्म को देखते हुए जल्द ही वनडे में डेब्यू का मौका मिल सकता है। जबकि श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली घरेलु सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल कर सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, करुण नायर, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, नितीश रेड्डी।