चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की नज़र अब अगले सभी मुक़ाबलों में बादशाहत को कायम रखने की है. टीम इंडिया को अभी कई बड़े और अहम मुक़ाबले खेलने हैं. इन मुक़ाबलों के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार दिख रही है.
टीम को अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन लगभग हो गया है. टीम इंडिया को इस दौरे पर एक नया कप्तान मिलने जा रहा है. इसके साथ ही इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है. इस दौरे पर किन किन खिलाड़ियों को मिला है मौका आइये जानते हैं.
जायसवाल के हाथों में कमान
टीम इंडिया को टी20 में बादशाहत कायम रखना है. इस बादशात के लिए टीम इंडिया की निगाह अब आने वाले सभी मुक़ाबलों पर कब्ज़ा करने की होगी. टीम को अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए टीम के नए कप्तान धांसू बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं.
ये टीम युवा खिलाड़ियों से लैस होगी. हालांकि इस टीम में कुछ सीनियर खिलाडी भी शामिल किये जा सकते हैं. दरअसल इस दौरे पर भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के शामिल न होने की ख़बर चल रही है. इस कारण से उनकी जगह टीम में यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है.
अक्षर पटेल बनेंगे उपकप्तान
वहीं टी20 और चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के धाकड़ ऑल राउंडर अक्सर पटेल को इस दौरे के लिए उपकप्तान चुना जा सकता है. दरअसल अक्सर के पास अनुभव भी है और वो टीम के साथ एक लम्बे वक़्त से बने हुए हैं. इस कारन उन पर एक बड़ी ज़िम्मेदारी दी जा सकती है. इसके साथ ही दौरे पर भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज भी वापसी कर सकते हैं. बांग्लादेश के खिआफ़ इस दौरे पर ईशान किशन की भी वापसी मानी जा रही है.
भारत की संभावित टीम
यशश्वी जायसवाल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर).
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है. इस मुक़ाबले को लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
Also read : इंडिया A के लिए टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान, स्टुअर्ट बिन्नी के पापा ने गौतम गंभीर को सौंपी जिम्मेदारी