Team India: एसआरएच एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौट चुकी है, कल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया। वहीं आज आईपीएल का 28वां मैच आरआर बनाम आरसीबी के बीच खेला जाना है। इस मैच के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण होगा।
इस लीग में लग रहे चौके-छक्के लीग को और रोमांचक बना रहे हैं। आईपीएल के 18वें सीजन में कई ऐसे खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे हैं जोकि टी20 फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ने की क्षमता रखते हैं। जिन्हें टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका मिल सकता है।
T20 में Team India के लिए दोहरा शतक जड़ सकता है ये खिलाड़ी
आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां से कई खिलाड़ियों को इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलता है, वहीं कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी भी होती है। कल के मैच के बाद टीम इंडिया (Team India) को भी ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जोकि आने वाले समय में भारत के टी20 फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ सकता है। वह कोई और नहीं बल्कि टी20 के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं। उन्होंने कल के मैच में वापसी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली।
अभिषेक शर्मा ने SRH के खेली शकतीय पारी
अभिषेक शर्मा ने कल के मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 141 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 256 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 10 छक्के और 14 चौके जड़े हैं। इस पारी के साथ ही अभिषेक ने कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए हैं। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। अभिषेक इस तूफानी पारी के बाद अब फैंस को उनके बल्ले से दोहरे शतक का इंतजार रहेगा।
जीत की पटरी पर लौटी SRH
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत तो अच्छी हुई थी लेकिन टीम बीच में लड़खड़ाती हुई नजर आ रही थी। टीम को लगातार 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा, जिससे फैंस काफी निराश थे लेकिन अब एक बार फिर से हैदराबाद जीत की पटरी पर वापस आती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: 48 शतक, 4 डबल सेंचुरी, 17165 रन, ऑक्शन में नहीं मिला था खरीददार, लेकिन बीच IPL CSK में करेगा एंट्री!