Team India: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में हाल ही में टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साल 2024 में टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका दौरे पर केवल टी20 सीरीज खेलेगी.
दोनों ही बोर्ड ने आपस में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने का भी फैसला किया है. जिसको लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में 7 तगड़े पेसर्स को मौका दे सकती है.
साल 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होनी है 2 टेस्ट मैचों की सीरीज
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में साल 2025 के दिसंबर के महीने में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के स्क्वॉड में 7 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जो तेज गेंदबाजी कर सके. टीम इंडिया के फ्यूचर टूर प्लानिंग को देखे तो इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच होने वाली यह टेस्ट सीरीज भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी.
टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल होंगे 7 तगड़े पेसर्स
टीम मैनेजमेंट से आ रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में 7 तेज गेंदबाजी के विकल्प को शामिल कर सकती है. इन 7 गेंदबाज़ों के विकल्प के रूप में जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, नितीश रेड्डी और रमनदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है.
रोहित नहीं बुमराह करेंगे कप्तानी
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज दिसंबर 2025 के महीने में खेली जाएगी. जिस कारण से खबर यह आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब तक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे और अगर ऐसा होता है तो उनकी जगह पर टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ही टीम इंडिया (Team India) के अगले टेस्ट कप्तान बनने की रेस में सबसे आएगी है.
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफ़राज़ खान, विराट कोहली, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, तनुष कोटियान, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, नितीश रेड्डी और रमनदीप सिंह