IND VS AFG: टीम इंडिया (Team India) को साल 2026 में अफ़ग़ानिस्तान का दौरा करना है. जहाँ पर उन्हें अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में 3 टी20 मैच खेले जाने है. ये सीरीज सितम्बर के महीने में अफ़ग़ानिस्तान में खेली जानी है.
इस सीरीज में टीम इंडिया में कई प्रयोग देखने को मिल सकते है. इस सीरीज में टीम इंडिया कई गेंदबाजों को मौका दे सकती है. तो चलिए जानते है कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और किन खिलाड़ियों को टीम से ड्राप किया जा सकता है.
सूर्यकुमार यादव भी करने लगे हैं गेंदबाजी
इस सीरीज में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ही कर सकते है. सूर्यकुमार यादव इस समय भारत के कप्तान है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार जीत मिल रही है जिसकी वजह से वो ही कप्तान बने रह सकते है.
सूर्यकुमार यादव अपनी बल्लेबाजी के साथ अपनी गेंदबाजी में भी काम कर रहे है ताकि वो जरुरत पड़ने पर कुछ ओवर गेंदबाजी कर सकें. सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी की था जहाँ पर उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए टीम को जिताने में मदद की थी.
रिंकू सिंह भी आजमा रहे हैं गेंदबाजी में हाथ
इस सीरीज में आलराउंड खिलाड़ियों की भरमार देखने को मिल सकती है. टी20 क्रिकेट में जितने ज्यादा और अच्छे आलराउंडर टीम के पास होते है वो टीम चैंपियनशिप जीतने की उतनी ही बड़ी उम्मीदवार होती है. इसलिए टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद आलराउंडर खिलाड़ियों के साथ खिलाड़ियों के गेंदबाजी करने पर भी फोकस किया है जिसकी वजह से रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी भी गेंदबाजी करने लगे है.
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा
Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है कि अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती हैं, हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.