टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) को इस साल इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने है. जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. इस सीरीज में बॉर्डर गावस्कर खेलने वाले कई खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है. जबकि कुछ पुराने खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम किस प्रकार से दिख सकती है.
भुवनेश्वर कुमार की हो सकती है Team India में वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है. भुवनेश्वर का इंग्लैंड के खिलाफ और इंग्लैंड में रिकॉर्ड काफी अच्छा है जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है.
बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह का सहयोग नहीं कर पा रहे थे इसलिए भुवनेश्वर को मौका दिया जा सकता है. भुवनेश्वर ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 5 टेस्ट मैच खेले है जिनकी 10 पारियों में 27.44 की औसत से 247 रन बनाये है. जबकि गेंदबाजी से उन्होंने 5 मैचों की 7 में 26.63 की औसत से 19 विकेट लिए है.
शमी की हो सकती है वापसी
वहीँ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी वापसी हो सकती है. शमी पिछले वर्ल्ड कप के बाद चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्होंने कुछ समय पहले रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी लेकिन ज्यादा गेंदबाजी करने के कारण वो एक बार फिर से चोटिल हो गए है, लेकिन उनके जल्द ही फिट होने की सम्भावना है. इसलिए शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुना जा सकता है. इंग्लैंड में शमी का रिकॉर्ड भी जबरदस्त है जिसकी वजह से उन्हें जगह दी जा सकती है.
रोहित ने नहीं खेला बॉर्डर गावस्कर का आखिरी मैच
इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. रोहित शर्मा ने बॉर्डर गावस्कर के आखिर मैच में अपना नाम वापस ले लिया था जिसकी वजह से अब बुमराह को कप्तानी दी जा सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार.
Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती है, हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.