टीम इंडिया (Team India): अभी हाल ही में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) की जमकर आलोचना हुई। बता दें कि, न्यूजीलैंड सीरीज के बाद अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ अगली टेस्ट सीरीज खेलनी है।
जो की 22 नवंबर से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम जून 2025 में अगली टेस्ट सीरीज खेली। यह टेस्ट सीरीज इंग्लैंड और इंडिया के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का संभावित स्क्वाड क्या हो सकता है। आज हम इस पर चर्चा करेंगे।
Team India में हो सकती है शमी और हार्दिक की वापसी
भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट हो जाएंगे। जिसके चलते अब उनकी वापसी सीधे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ही हो सकती है।
शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं। जबकि इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की भी टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है और इंग्लैंड सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है। क्योंकि, इंग्लैंड की सरजमीं पर हार्दिक का प्रदर्शन टेस्ट में शानदार रहा है।
अर्शदीप और उमरान को भी मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में हमें 2 युवा तेज गेंदबाज भी देखने को मिल सकते हैं। जिसमें अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक का नाम शामिल है। इन दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड सीरीज में मौका मिल सकता है।
जबकि अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू भी कर सकते हैं। वहीं, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को भी आखिरी बार मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, आर जडेजा, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।