Team India: भारत में फिलहाल IPL की धूम देखने को मिल रही है। यहां पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है। यहां पर प्रदर्शन के आधार पर कुछ खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में वापसी और डेब्यू का मौका मिल सकता है।
बता दें टीम इंडिया (Team India) को इसके बाद कई टीमों के साथ टी20 सीरीज खेलना है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल में शानदार प्ररदर्शन करने वाले खिलाड़ी को अगले साल होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मौका दे सकती है। रिपोर्ट है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में 12 गेंदबाजो को शामिल किया जा सकता है।
ये 12 गेंदबाज हो सकते हैं टीम में शामिल
बता दें भारतीय टीम को अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के साथ घर पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए टीम में 12 गेंदबाज शामिल हो सकते हैं। दरअसल टीम में शुभमन गिल और रिंकू सिंह को भी जगह मिल सकती है।
बता दें शुभमन गिल और रिंकू सिंह श्रीलंका सीरीज में गेंदबाजी करते नजर आए थे। जिस कारण इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर टीम में 12 गेंदबाज शामिल हैं। जिनमें अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई शामिल हो सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को भी मौका
वहीं बता दें इस सीरीज के लिए टीम की कमान एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव ही संभालते दिख सकते हैं। बता दें सूर्या मौजूदा समय में टी20 टीम के कप्तान हैं।
सूर्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था जिस कारण बीसीसीआई इसके लिए सूर्या पर ही भरोसा दिखाएगी। इनके अलावा टीम में बतौर विकेटकीपर टीम में केएल राहुल और संजू सैमसन को जगह मिल सकती है।
IND vs NZ के लिए संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।
Disclaimer: अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। यह लेखक की संभावित टीम है।
यह भी पढ़ें: तलाक लेने के बाद बड़े ही खूंखार हो गए हैं ये 2 खिलाड़ी, दोनों बल्लेबाजों पर खूब उतार रहे पत्नी का गुस्सा