Team India: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में हाल ही में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. जिस कारण से अब टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ चूका है.
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ अब टीम इंडिया (Team India) को अपनी घर पर 5 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी से लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम स्क़ॉड में 6 कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ियों को शामिल करने की मांग कर सकते है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2026 में होनी है टी20 सीरीज
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में हाल ही में टेस्ट सीरीज खेली जा रही है लेकिन इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया ट्रेवल कर रही है. जिस कारण से न्यूजीलैंड के खिलाफ वाइट बॉल क्रिकेट के मुकाबले साल 2026 में जनवरी के महीने में खेलेगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज बल्लेबाज को ही प्रदान करेगी.
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में KKR के 6 खिलाड़ी होंगे शामिल
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच होने वाले 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में 6 खिलाड़ी कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइजी से शामिल कर सकते है. इन 6 खिलाड़ियों में खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऑलराउंडर रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्थी का नाम शामिल है.
इन 6 में से सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन इस समय आईपीएल (IPL) क्रिकेट में अलग फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करते है लेकिन उन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपने करियर की शुरुआत कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) से ही की थी.
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, वाशिंगटन सुन्दर, वरुण चक्रवर्थी, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह