Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अफगानिस्तान से होने वाले एक टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया फिक्स, शुभमन गिल कप्तान पंत उपकप्तान

Team India fixed for a test match to be held against Afghanistan, Shubman Gill captain Pant vice captain

Team India : इंडियन टेस्ट टीम की कमान अब युवा कंधों पर सौंपी जा चुकी है। 2026 में भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल, रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह फैसला BCCI की ओर से लिया गया है, और इसका आधिकारिक ऐलान जल्द होने की संभावना है।

गिल की कप्तानी में भारत की टेस्ट टीम एक नए युग

अफगानिस्तान से होने वाले एक टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया फिक्स, शुभमन गिल कप्तान पंत उपकप्तान 1दरअसल, शुभमन गिल की कप्तानी में इंडिया की टेस्ट टीम एक नए युग की ओर बढ़ रही है। बता दे गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया घरेलू सीरीज में कप्तान के रूप में डेब्यू करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। रिकॉर्ड के  हिसाब से उन्होंने अब तक 4 शतक सहित 722 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। वहीं इस प्रदर्शन के बाद गिल न केवल इंडियन टीम के भविष्य के नेता के रूप में उभरे हैं, बल्कि उनके पास सर डॉन ब्रैडमैन के डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका है। जी हां, ब्रैडमैन ने 810 रन बनाए थे और गिल अभी उनसे केवल 88 रन पीछे हैं।

Also Read : इस भारतीय दिग्गज का पांचवां टेस्ट साबित होगा आखिरी, संन्यास का बड़ा ऐलान तय?

ऋषभ पंत की उपकप्तानी टीम की लीडरशिप में अहम भूमिका

वहीं दूसरी ओर, ऋषभ पंत की उपकप्तानी इस बात का संकेत है कि वह भी भविष्य में टीम की लीडरशिप में अहम भूमिका निभा सकते हैं। ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली और मैच में तेजी से बदलाव लाने की काबिलियत उन्हें एक प्रभावी उपकप्तान बनाती है। फ़िलहाल वो इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज़ से बाहर है चोट के कारन, लेकिन जल्दी ही वो मज़बूत वापसी करेंगे। 

पिछली बार दोनों टीमें 2018 में टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने आई थीं

साथ ही बता दे अफगानिस्तान के खिलाफ यह एकमात्र टेस्ट मैच आसान नहीं होगा। क्यूंकि पिछली बार जब दोनों टीमें 2018 में टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने आई थीं, तब अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने 1 पारी और 262 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार अफगानिस्तान की टीम बेहतर तैयारियों के साथ आ सकती है, और ऐसे में युवा कप्तान गिल की अग्निपरीक्षा तय मानी जा रही है। 

कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम 

अब टीम चयन की बात करें तो गिल और पंत के अलावा जो खिलाड़ी संभावित रूप से स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं, उनमें यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, नितीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव का नाम शामिल हो सकता है। हालांकि इस टीम में अनुभव और युवाओं का बेहतरीन मिश्रण है। जहां एक ओर बुमराह और जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का साथ है, वहीं दूसरी ओर वैभव सूर्यवंशी, हर्षित राणा और नितीश रेड्डी जैसे युवा चेहरे भविष्य के निर्माण की बुनियाद तैयार कर रहे हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ संभावित भारतीय स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, नितीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव।

नोट: BCCI ने अभी तक अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले ओवल टेस्ट सीरीज़ में कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है।

294
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर इसे पांचवे टेस्ट में भी मौका देने की जिद्द पर अड़े

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!