Team India

Team India: भारतीय टीम (team India) ऑस्ट्रेलिया से करारी हार के साथ घर वापसी करेगी। भारतीय टीम को BGT में कंगारू टीम से 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। टीम को इसके बाद फरवरी में इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेलना है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को इंग्लैंड के साथ वनडे क्रिकेट खेलना है।

रिपोर्ट्स आ रही है कि इस सीरीज में टीम के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और नीतिश रेड्डी को डेब्यू का मौका मिल सकता है। साथ ही रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करते दिखाई दे सकते हैं। तो आज हम आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कैसी हो सकती है टीम इंडिया-

रोहित फिर करते दिखे टीम की अगुवाई

Rohit Sharma

बता दें भारत टीम अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलकर घर वापस आने वाली है। टीम को अब इंग्लैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलना है। 6 फरवरी से होने वाले इस वनडे सीरीज के लिए टीम की अगुवाई एक बार फिर से रोहित ही करते नजर आएंगे। रोहित ने चैंपियंसट ट्रॉफी से पहले भारत को वनडे सीरीज खेलना है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम के पास ये एक अच्छा मौका होगा। रिपोर्टस की मानें तो इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम के कप्तान होंगे।

जायसवाल-रेड्डी को मिलेगा डेब्यू का मौका

बता दें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू मिल सकता है। पिछले कुछ सीरीज से नाम कमाने वाले यशस्वी जायसवाल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू सीरीज में धमाकेदार शतक से चर्चा में आए नीतीश कुमार रेड्डी को इस सीरीज में डेब्यू मिल सकता है। दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। BGT सीरीज में दोनों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में तो अपनी जगह पक्कि कर ही ली है जल्द ही वह वनडे क्रिकेट का भी अहम हिस्सा बन सकते हैं।

इंग्लैंड सीरीज के लिए कुछ ऐसी हो सकती है Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर),  हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

Disclaimer: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन अब कुछ दिन में ही बीसीसीआई टीम का ऐलान कर सकती है। सीरीज के लिए ज्यादा समय बचा नहीं है।

यह भी पढ़ें: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस तारीख फिर से खेली जाएगी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज, फिर 2-2 हाथ करेंगे बुमराह-कमिंस