Champions Trophy में धाकड़ प्रदर्शन करने के बाद अब टीम इंडिया अपने अगले मुकाबलों की ओर निगाहें जमा कर बैठी है. टीम इंडिया को आईपीएल के बाद कई मुकाबले खेलने हैं. ये सभी मुकाबले कई बड़ी टीमों के साथ होने हैं. टीम इंडिया को आने वाले वक्त में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले खेलना है. ये मुकाबला टीम इंडिया को घरेलू पिच पर खेलना है. इसके लिए लगभग टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टीम में कुछ बड़े बदलाव के साथ कई खिलाड़ियों की वापसी भी होने वाली है. आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को मिल रहा मौका.
ईशान की होगी वापसी
दक्षिण अफ्रीका के साथ घरेलू पिच पर टीम इंडिया को 3 एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं. इसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयारी में जुट चुकी हैं. दक्षिण अफ्रीका के सामने टीम लगभग चैंपियंस ट्रॉफी वाली ही होने वाली है लेकिन इसमें कुछ बड़े बदलाव भी किए गए हैं. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि इस टीम में ऋषभ पंत की जगह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन की वापसी होने वाली है. बता दें ईशान एक लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं. और इस दौरे से उनकी वापसी होना संभव बताया जा रहा है.
सिराज को मिल सकता है मौका
वहीं इस मुकाबले में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. दरअसल टीम इंडिया के धांसू तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है. मोहम्मद शमी की जगह टीम में मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है. दरअसल सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं रखा गया था अब ऐसे में उन्हें इस मुकाबले में मौका दिया जा सकता है. हालांकि अभी इसको कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. देखने वाली बात होगी कि सिराज को मौका मिलता है या नहीं.
भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती
Disclaimer – ये महज एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग: चैंपियंस ट्रॉफी जीत के तुरंत बाद BCCI ने लिया बड़ा फैसला, 26 साल के इस खिलाड़ी पर लगाया 2 साल का बैन