Team India for 2027 World Cup finalised, only these 3 players from Champions Trophy 2025 are out

Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करके आ रही है और अब टीम इंडिया (Team India) का अगला लक्ष्य एक दिवसीय वर्ल्ड कप जीतने का होगा। इंडियन टीम साल 2011 के बाद से एक भी बार 50 ओवर वर्ल्ड कप नहीं जीती है।

ऐसे में बीसीसीआई 2027 वर्ल्ड कप के लिए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम ही मैदान पर उतर सकती है। हालांकि इस टीम के तीन खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि अगर वह तीन खिलाड़ी कौन हैं, जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

यह तीन खिलाड़ी हो सकते हैं Team India से ड्राप

Team India

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में शामिल जिन तीन खिलाड़ियों का 2027 वर्ल्ड कप में खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल लग रहा है उनमें सबसे पहला नाम वाशिंगटन सुंदर, दूसरा नाम अर्शदीप सिंह और तीसरा नाम ऋषभ पंत का लग रहा है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

2027 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम में अर्शदीप सिंह के जगह जसप्रीत बुमराह की एंट्री हो सकती है। वहीं वाशिंगटन सुंदर के जगह नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया जा सकता है और ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन स्क्वॉड में एंट्री ले सकते हैं। बता दें कि अगला वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में होने वाला है और साउथ अफ्रीका में संजू का रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है, जिस वजह से उन्हें मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते दिखाई नहीं दिए थे, जिस वजह से उनकी जगह बुमराह और नीतीश रेड्डी की एंट्री हो सकती है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर 2027 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है. न ही कोई जानकारी दी है। मगर ऐसे ही कुछ टीम चुनी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: वनडे वर्ल्ड वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया के हेड कोच का ऐलान, 33 शतक लगाने वाला बना HEAD COACH