Rohit-Ashwin: भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेल रही है जिसमें दोनों टीमों 1-1 जीत के साथ बराबर हैं। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को अगले साल कई और देशों के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है। भारत को साउथ अफ्रीका के साथ नवंबर दिसंबर में सीरीज खेलना है।
अफ्रीका भारत दौरे पर होगी जिसमें दोनों टीमें टेस्ट, वनडे टी20 सीरीज के लिए आपस में भिड़ेंगी। अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज के लिए अश्विन का सूटेबल रिप्लेसमेंट कौन होगा, इसके साथ ही टीम इंडिया की 15 संभावित टीम का आंकलन करते हैं।
अफ्रीका सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे रोहित
बता दें टीम के स्टार ऑफस्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अगर वहीं कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो ऐसी संभावना जताई जा रही है कि रोहित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
रोहित मौजूदा समय में परफॉर्मेंस नहीं कर पा रहे हैं। उनका प्रदर्शन बेहद शर्मनाक है जिस कारण उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
Rohit-Ashwin को रिप्लेस करेंगे ये 2 खिलाड़ी
रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद से उनकी विरासत को आगे ले जाने पर टीम में अभी भी कौतूहल बना हुआ है। अश्विन के रिप्लेसमेंट की बात की जाए तो टीम में तनुश कोटियान को मौका दिया जा सकता है। अश्विन की झलक वाले ऑफस्पिनर तनुश कोटियान बल्ले और गेंद से अपना कमाल दिखाने में समर्थ हैं।
अगर रोहित के रिप्लेसमेंट की बात करें तो टीम में उनकी जगह ध्रुव जुरेल की जगह पक्की होती दिखाई दे रही है। BGT में केएल राहुल के प्रदर्शन को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में टीम में राहुल ही ओपनिंग करेंगे। नंबर 6 की बात की जाए तो रोहित की जगह जुरेल एक अच्छा विकल्प हैं।
अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, तनुश कोटियान, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Disclaimer:भारतीय टीम को अगले साल साउथ अफ्रीक के टेस्ट सीरीज खेलना है। आर्टिकल में बनाई गई यह 15 सदस्यीय टीम पूर्णतः लेखक की सोच पर आधारित है। सीरीज के लिए अभी तक दोनों में से किसी भी टीम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन जल्द ही दोनों टीमों का ऐलान हो सकता है।
यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन के संन्यास से ख़ुशी से झूम उठे होंगे ये भारतीय स्पिनर, सालों से कर रहे थे टेस्ट डेब्यू का इंतजार