Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरु होने में अब केवल एक महीने का ही समय बचा है। आज भारत से मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई एक बार फिर से रोहित शर्मा को सौंपी गई है। टीम के सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का अहम हिस्सा हैं।

रोहित बने कप्तान, गिल को मिली उपकप्तानी

ब्रेकिंग न्यूज़: प्रेस कांफ्रेंस कर अजीत अगरकर ने किया चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड का ऐलान, रोहित, कोहली, राहुल, शमी..... 1

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने आज चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं। उनकी अगुवाई में टीम दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के उतरेगी। चयनकर्ता ने रोहित पर एक बार फिर से भरोसा दिखाया है।

रोहित के साथ उनका साथ देने के लिए चयनकर्ता और कोच गौतम गंभीर ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। गिल को इस बड़े टूर्नामेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें गिल पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में उपकप्तान बने हैं। दोनों खिलाड़ियों से टीम को बेहद उम्मीदें हैं।

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

बता दें कप्तान रोहित शर्मा का साथ देने के लिए टीम में विराट कोहली भी मौजूद हैं। इन दोनों दिग्गजों के अलावा ओपनिंग में रोहित का साथ शुभमन गिल देंगे साथ ही मैनेजमेंट ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह दी है। साथ ही बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और केएल राहुल को भी मौका दिया गया है।

वहीं अगर गेंदबाजी में नजर डाले तो उसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा होंगे। बुमराह को लेकर पिछले दिनों काफी खबरें आ रही थी कि वह शायद चैंपियंस ट्रॉपी का हिस्सा ना हों लेकिन वह टीम का हिस्सा हैं। उनके अलावा गेंदबाजी में अपनी छाप छोड़ने अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है।

बता दें कि यही टीम इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज भी खेलेगी और हर्षित राणा सिर्फ वनडे सीरीज का हिस्सा रहेंगे।

12 साल बाद जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

बता दें चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आखिरी बार साल 2017 में हुआ था जब पाकिस्तान ने भारतीय टीम को फाइनल में हराकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अनपे नाम की थी। भारतीय टीम ने 2 बार इस टूर्नामेंट को जीता है। एक बार साल 2000 श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से ट्रॉफी उठाई थी वहीं साल 2013 में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टूर्नामेंट की ट्रॉफी भारत आई थी। अब 12 साल बार टीम एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में अपना वर्चस्व बिखेरने उतरेगी।

Champions Trophy और ENG ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर),  हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का दल आया सामने, टीम में Rohit Sharma, Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal, Virat Kohli, Shreyas Iyer……