T20 World Cup 2026: आईपीएल 2025 का आगाज हो गया है और एक बार फिर से आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखानी शुरू कर दी है. अभी तो आईपीएल के कुछ मैच ही हुए है लेकिन अभी से ही इन खिलाड़ियों ने ऐसा प्रदर्शन कर दिया है जिसके चलते न सिर्फ इन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है बल्कि भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में भी ये खेलते हुए दिख सकते है.
भारतीय सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेन्ट ने अभी से ही टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर दी है. तो चलिए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
सूर्यकुमार संभाल सकते हैं T20 World Cup 2026 में कप्तानी
2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी संभाल सकते है. सूर्या ने साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी संभाली थी जब रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था और उसके बाद से वो अभी तक कोई भी सीरीज नहीं हारे है इसलिए वो ही भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए दिख सकते है.
आशुतोष शर्मा को भी मिल सकता हैं मौका
दिल्ली कैपिटल्स को पहले मैच में अप्रत्याशित मैच में जीत दिखाने वाले आशुतोष शर्मा को भी टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. आशुतोष ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ हुए मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपनी टीम को मैच जिताया था. ये जीत इसलिए भी ख़ास थी क्योंकि दूसरी तरफ कोई भी मुख्य बल्लेबाज नहीं था और टीम में अच्छे फिनिशर की जरुरत होती है. रिंकू सिंह का प्रदर्शन लगातार ख़राब होता जा रहा है इसलिए उन्हें टीम से ड्रॉप करके आशुतोष को मौका दिया जा सकता है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की संभावित टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रजत पाटीदार, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, संजू सैमसन (विकेटकीपर)।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.