T20 World cup: भारत के लिए एक बार फिर से वो दौर शुरु हो गया है जिसमें भारत विश्व चैंपियन बनने की ओर अग्रसर है। बीती शाम भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का विजेता बना। उससे पहले भारत ने पिछले साल टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में अपनी धाक जमाई थी। टीम पिछले साल विश्व विजेता रहा था।
अब एक बार फिर से भारत को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में शिरकत करना है। बता दें इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए एक साल पहले से ही भारत के टीम का चुनाव होना शुरु हो गया है। खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर इसमें अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं। तो आईए जानते हैं टी20 वर्ल्ड 2026 के लिए क्या हो सकती है भारत की टीम-
सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान
भारतीय टीम को अगले साल टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का आयोजन श्रीलंका के साथ मिलकर करवाना है। इस टूर्नामेंट के लिए रिपोर्ट आ रही है कि भारत की कमान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को थमाई जा सकती है।
दरअसल सूर्या वर्तमान में टी20 टीम के कप्तान हैं और संभावना जताई जा रही है कि इस वर्ल्ड कप में भी सूर्या ही कप्तान रहेंगे। हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन सूर्या की कप्तानी में टीम के प्रदर्शन को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग में मौका
साथ ही बता दें सूर्या के अलावा प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को दी जा सकती है।
वहीं तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल को भी प्लेइंग में मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा गेंदबाजी की जिम्मेदारी चैंपियंस ट्रॉफी के स्टार रहे वरुण चक्रवर्ती, स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है।
T20 World Cup 2026 के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
सूर्याकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
रिजर्व प्लेयर
ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया के नए कप्तान का का नाम आया सामने, ये खिलाड़ी संभालेगा जिम्मेदारी