Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अक्सर ही भारतीय टीम की जीत में काफी अहम भूमिका अदा करते हैं। भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार गेंदबाजी करते टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। बुमराह ने भारतीय टीम के लिए मैच में कुल पाँच विकेट चटकाए थे।

Jasprit Bumrah को दूसरे टेस्ट मैच से दिया जा सकता है आराम

Jasprit Bumrah

Advertisment
Advertisment

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने प्रमुख तेज गेंदबाज बुमराह के कार्यभार को ध्यान में रखते हुए ब्रेक दे सकते हैं। बुमराह ने पिछले कुछ महीनों में लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है, जिसमें एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट शामिल हैं। कानपुर की पिच पर स्पिनरों का दबदबा देखने को मिल सकता है, ऐसे में भारतीय टीम अन्य तेज गेंदबाजों को मौका देने पर विचार कर सकती है। बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज पर तेज गेंदबाजी की की अगुवाई कर सकते हैं।

Yash Dayal को मिल सकता है पदार्पण का मौका

भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज यश दयाल को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल सकता है। इससे पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में उन्हें टीम इंडिया की ओर से दूसरे टेस्ट मैच में खेलने को मिल सकता है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इससे पहले टीम इंडिया के लिए नए खिलाड़ियों की फौज तैयार करने पर ध्यान दे रहे हैं, जिससे किसी खिलाड़ी की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के लिए कई सारे खिलाड़ी तैयार रहे और उनकी कमी नहीं खले।

भारतीय टीम में गेंदबाजी चौकड़ी में शामिल हो सकते हैं Yash Dayal

इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेलने वाले यश दयाल ने आईपीएल 2024 के सीजन के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में अगर उन्हें कानपुर टेस्ट मौका मिलता है, तो भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चौथे प्रमुख तेज गेंदबाज बन सकते हैं। इसके साथ ही अगर अपना प्रदर्शन और फिटनेस बरकरार रखते हैं, तो लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…,’ ट्रेविस हेड की तरह नीली जर्सी देख पागल हुए अभिषेक शर्मा, ODI को बनाया टी10, मात्र 26 गेंदों में बनाए 122 रन

Advertisment
Advertisment