Rohit Sharma and KL Rahul: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से खेला जाएगा, जिसमें महज तीन से चार दिनों का समय बचा हुआ है। इस मैच के लिए सभी खिलाड़ी नेट्स में लगातार पसीना बहा रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है की टीम इंडिया (Team India) इस मैच को जीत सीरीज में बढ़त बना सकती है।
लेकिन इस मैच के आगाज से पहले ही भारत के दो स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल हो गए हैं, जिससे उनका उस मैच में खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल लग रहा है।
रोहित शर्मा और केएल राहुल हुए चोटिल
बता दें कि मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को घुटने पर चोट लग गई है। वहीं केएल राहुल के हाथ पर चोट लगी है। दोनों खिलाड़ियों को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी है और इससे उनका आगे खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल लग रहा है।
टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं दोनों
रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों भारतीय क्रिकेट टीम के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और दोनों का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है। मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (India vs Australia Test Series) में अभी तक रोहित के बल्ले से कुछ खास नहीं निकले हैं। लेकिन राहुल लगातार अच्छा कर रहे हैं और उनका चोटिल होना भारतीय टीम के लिए बड़ी मुसीबत है। हालांकि अभी तक यह कंफर्म नहीं हो सका है कि दोनों की इंजरी कितनी बड़ी है और वह मैच में खेलते दिखेंगे या फिर नहीं।
कुछ ऐसा है रोहित और राहुल का प्रदर्शन
मौजूदा भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने अब तक 6 पारियों में 47.00 की औसत से 235 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जड़ा है। वहीं हिटमैन रोहित शर्मा के बल्ले से 3 पारियों में महज 19 रन निकले हैं। ऐसे में देखना होगा कि यह दोनों खिलाड़ी चौथे टेस्ट मैच में खेलते दिखाई देंगे या नहीं। साथ ही अगर खेलेंगे तो कैसा प्रदर्शन करेंगें।