Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम इंडिया को IPL से मिल गए T20 के 2 नए ओपनर, अब T20 World Cup 2026 तक यही जोड़ी करेगी ओपनिंग

T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026 : देश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में कई खिलाड़ी ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके बाद ये उम्मीद की जा रही है कि उन्हें टीम इंडिया में आसानी से जगह मिल जाएगी। अब ऐसा ही दो ओपनर को कोच गौतम गंभीर ने खोज निकाला है।

ऐसा माना जा रहा है कि अब आने वाले T20 मुकाबले में यही ओपनिंग जोड़ी टीम को आगे बढ़ाएगी। आईए जानते हैं कि आखिर कौन हैं वो दो खिलाड़ी जो 2026 विश्व कप तक टीम इंडिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आएंगे।

प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश की जोड़ी हिट

T20 World Cup 2026

आईपीएल 2025 में एक ओपनिंग जोड़ी सुपरहिट रही। यह जोड़ी इतनी कमाल की रही कि अब ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया में इस जोड़ी को जल्दी शामिल किया जा सकता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं पंजाब किंग्स के लिए ओपन बल्लेबाज़ी करने वाले प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की।

ये दोनों ही खिलाड़ी पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में ओपन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और दोनों ने ही इस सीजन अपनी काबिलियत को साबित किया है। दोनों खिलाड़ी लंबे हिट्स लगाकर टीम की पारी को आगे बढ़ाने में काफी सक्षम नज़र आए हैं।

दोनों ने दिखाया है दम

दोनों ही खिलाड़ी काफी सूझबूझ से रनों की गति को आगे बढ़ाते हैं। वहीं पावरप्ले का ये खिलाड़ी खूब अच्छा इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी। उन्होंने मात्र 42 गेंद में 103 रन बनाए थे। वहीं प्रभसिमरन सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए 34 गेंद में 69 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 202.94 का रहा था।

क्या मिलेगा टीम इंडिया में मौका?

अब देखने वाली बात होगी कि आईपीएल में धमाल मचाने के बाद क्या ये जोड़ी टीम इंडिया में भी धमाल मचाएगी या नहीं। क्या कोच गंभीर इन दोनों खिलाड़ियों के आईपीएल प्रदर्शन को देखने के बाद टीम इंडिया में मौका देंगे या नहीं। हालांकि ये सब वक्त बताएगा, अभी कुछ भी इस बारे में कहना शायद जल्दबाज़ी मानी जायेगी।

ये भी पढ़ें: धोनी के गढ़ में रहाणे ने मारी बाजी, माही की इस बेवकूफी ने किया बेड़ागर्क, लगातार 5वीं हार, 8 विकेट से KKR की एकतरफा जीत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!