Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम इंडिया को आईपीएल से मिल गए 2 तगड़े फिनिशर, अब अगले 5 साल तक यही करेंगे भारत के लिए मैच फिनिश

Team India

Team India: आज आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है, जिसमें LSG ने जीटी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। इस सीजन में युवाओं का बोल बाला रहा है। अभी तक सीजन पर युवा खिलाड़ियों का ही कब्जा रहा है।

अब उन्हीं युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों में से 2 ऐसे खिलाड़ी सामने आए हैं जोकि बतौर फिनिशर टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बना सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वह आने वाले 5 साल तक के लिए दोनों खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जगह पक्की हो गई है।

Team India को IPL से मिल गए 2 तगड़े फिनिशर

अनिकेत वर्मा

Aniket Verma

सनराइजर्स हैदराबाद भले ही इस सीजन अपना जादू दिखाने में विफल हो रहे हैं लेकिन उनकी टीम में शामिल एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से धमाल मचा दिया है। दरअसल यहां पर उभरते हुए फिनिशर अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) की बात हो रही है।

अनिकेत ने डीसी के खिलाफ उन्होंने 74 रनों की शानदार पारी खेली थी। बता दें अनिकेत वर्मा के मध्य क्रम में आकर सूझबूझ के साथ मैच को फिनिश करने की कला ने बीसीसीआई का दिल जीत लिया है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले 5 साल के लिए भारतीय टीम (Team India) में बतौर फिनिशर अनिकेत वर्मा की जगह फिक्स होती नजर आ रही है। अनिकेत ने अभी तक 5 मैच में 141 रन बनाए हैं।

शसांक सिंह

अब इस सूची में अगला नाम पंजाब किंग्स के मध्य क्रम बल्लेबाज शशांक सिंह (Shashank Singh) है। वह भी अपनी टीम के लिए नीचे पायदान पर आकर ताबड़तोड़ रन बनाते हैं। शशांक ने 3 मैच में बल्लेबाजीकी है और तीनों ही मैच में वह आक्रामक दिखे हैं। 3 मैचों में शशांक ने 106 रन बनाए हैं। शशांक के इस आक्रामक अंदाज की बदौलत उन्हें टीम इंडिया (Team India) में एंट्री का मौका मिल सकता है। वह टीम में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। बता दें शशांक ने अभी तक आईपीएल में कुल 28 मैच में 529 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: CSK का ये स्टार बल्लेबाज PSL खेलने पहुंचा, यहाँ के तरह वहां भी कटाई नाक, 13 गेंद पर बना पाया मात्र 14 रन 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!