Posted inक्रिकेट न्यूज़

IPL 2025 से टीम इंडिया को मिले 3 ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाज, भविष्य में वर्ल्ड क्रिकेट में मचा डालेंगे तबाही

IPL 2025

टीम इंडिया में अब युवा खिलाड़ियों का दबदबा बढ़ रहा है. टीम में एक से बढ़ कर एक युवा खिलाड़ी शामिल धाकड़ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इस IPL सीजन टीम इंडिया को दो तीन ऐसे खिलाड़ी मिल गए हैं जो टीम इंडिया के लिए धांसू प्रदर्शन करते नजर आने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये तीनों खिलाड़ी आने वाले वक्त में टीम इंडिया के लिए ट्रैविस हेड जैसा परफॉमेंस दे सकते हैं. ये तीनों खिलाड़ी खूब लंबे छक्के और चौक लगाने के लिए जाने जाते हैं. आइए जानते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी.

ईशान किशन

IPL 2025

इस सूची में पहला नाम हैं ईशान किशन का. IPL 2025 में ईशान किशन ने शानदार पारी खेली है. ईशान ने पहले ही मुकाबले में अपना दम खाम दिखा दिया. ईशान ने ऐसी पारी खेली जिसे देख सभी लोग चैक कर रह गए. ईशान ने 225.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. उन्होंने महज़ 47 गेंदों में ही 106 रन जड़ दिया. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 11 चौके लगाए. हालांकि अभी ईशान टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वो आने वाले मुकाबलों में दिख सकते हैं.

ध्रुव जुरेल

वहीं इस सूची में अगला नाम है ध्रुव जुरेल का. ध्रुव ने भी शानदार पारी खेली है. ध्रुव ने इस सीजन के पहले मुकाबले में 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. ध्रुव ने महज़ 35 गेंदों में 70 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके जड़े. ध्रुव की इस शानदार पारी की खूब चर्चा हुई. ऐसा माना भी रहा है है कि ध्रुव आने वाले एशिया कप में टीम इंडिया के साथ हो सकते हैं.

ऋतुराज गायकवाड

वहीं अगला नाम है IPL में चेन्नई की टीम की कमान संभाले हुए युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड का. ऋतुराज गायकवाड एक धाकड़ बल्लेबाज़ हैं और लंबे हिट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल के पहले मुकाबले में ही उन्होंने 203.85 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने पहले मुकाबले में ही 26 गेंदों में 53 रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके जड़े. इन खिलाड़ियों से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें हैं और ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में ये टीम इंडिया के लिए धाकड़ प्रदर्शन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : रोहित (कप्तान), कोहली, केएल, बुमराह, अफ्रीका वनडे सीरीज की तारीखों का ऐलान, ये 15 भारतीय खिलाड़ी होंगे हिस्सा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!