दलीप ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, 3 भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से हुए बाहर 1

टीम इंडिया (Team India): भारत के घरेलू सीजन की शुरुआत हो चुकी है और दलीप ट्रॉफी 2024 की भी इसी के साथ 5 सितम्बर को शुरुआत हो चुकी है. इस बार इस टूर्नामेंट में कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं और इसलिए भी ये इवेंट काफी खास है.

दलीप ट्रॉफी के बीच ही बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आने वाली है और दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. हालाँकि, इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया (Team India)  के 3 खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं.

Advertisment
Advertisment

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जानी है टेस्ट सीरीज

दलीप ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, 3 भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से हुए बाहर 2

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की सबसे पहले मेजबानी करने वाला है और इस श्रृंखला की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम की चिंताएं बढ़ गई हैं.

अगर इन टीमों के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज की बात करें तो इसकी शुरुआत 19 सितम्बर से होगी, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. हालाँकि, इससे पहले दलीप ट्रॉफी से टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है.

यह 3 खिलाड़ी चोट के चलते हो सकते हैं बाहर

दरअसल, दलीप ट्रॉफी 2024 से पहले ही भारत के तीन खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं. ये कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए भी चिंता का विषय है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारत के स्टार बल्लेबाज और टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का आता है. यादव बची बाबू टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हुए थे और अब तक फिट नहीं सके हैं.

Advertisment
Advertisment

हालाँकि, उनके दलीप ट्रॉफी के दूसरे हॉफ के दौरान फिट होने का अंदेशा है लेकिन अगर वे फिट नहीं हुए तो बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. तो वहीं सूर्या के अलावा एक और खिलाड़ी शामिल है, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हैं.

ईशान भी अब तक बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे थे लेकिन दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से वे चोट के चलते बाहर हो गए हैं. किशन आगे कब तक ठीक होंगे इस पर अब तक कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है और अगर वे फिट नहीं हुए तो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं क्योंकि वे अधिकतर समय तक चोट से परेशान रहे हैं. प्रसिद्ध चोट की वजह से ही आईपीएल 2024 में भी नहीं खेल पाए थे और दलीप ट्रॉफी के जरिये वापसी करने वाले थे लेकिन पहले मैच से पहले ही वे चोट की वजह से बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज है रोहित शर्मा के लिए आखिरी मौका, इसके बाद बदल जाएगा टीम इंडिया का कप्तान