Gabba Test

Gabba Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है, जिसमें एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत दिखाई दे रही है। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले भी एडिलेड टेस्ट में भारत को करारी शिकस्त दी थी।

जिसमें भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 300 की आंकड़ा पार कर लिया है। इसी बीच भारत के लिए चौका देने वाली खबर आ रही है कि भारत के 3 खिलाड़ियों को इस सीरीज के बीच में ही भारत लौटना होगा।

बीच सीरीज से भारत लौटेंगे ये 3 खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा टेस्ट सीरीज अपने रोमांचक मोड़ पर है। इसी बीच भारतीय खेमे से एक बुरी खबर सामने आ रही है कि उनके तीन खिलाड़ी को अचानक भारत लौटना पड़ सकता है। ट्रैविलिंग रिजर्व के तौर पर ऑस्ट्रेलिया गए यश दयाल, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को अचनाक भारत वापस लौटना होगा।

विजय हजारे में करनी है शिरकत

बता दें तीनों रिजर्व प्लेयर को अचानक भारत लौटना पड़ सकता है क्योंकि यश यदाल, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी  मे शिरत करन है जिस कारण तीनों खिलाड़ियों को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की यात्रा रिजर्व से रिलीज किया जा सकता है।

BGT में भारत को एक अच्छी पारी की जरूरत

भारतीय टीम को अब मैच में वापस करने के लिए एक अच्छी पारी की जरूरत है बता दें गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्टिकल लिखे जाने तक 4 विकेट के नुकसान पर 319 रनों की पारी खेली है। भारतीय बल्लेबाजों को अपना कमाल दिखाना होगा। अगर इस मैच में भी भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप रही तो भारत का सीरीज में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा। इससे पहले मैच में भी भारत की बल्लेबाजों ने ज्यादा रन नहीं बनाए थे, जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया को हुआ था।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 ODI के लिए इन 15 खिलाड़ियों का चुना जाना लगभग तय! केएल राहुल कप्तान तो श्रेयस अय्यर उपकप्तान