टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और 5 मैचों की यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है। सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है और इसी वजह से टीम इंडिया को WTC की पॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की रेस से टीम इंडिया बाहर हो सकती है।
लेकिन इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में भी बुरी तरह से हरा दिया है और इसी वजह से अब टीम इंडिया (Team India) एक बार फिर से WTC फाइनल के करीब आ रही है। भारतीय समर्थक इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं।
इंग्लैंड की जीत से Team India को हुआ फायदा
इंग्लैंड इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त अपने पास बना ली है। इसी वजह से अब न्यूजीलैंड का WTC फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर पाना बेहद ही मुश्किल है। न्यूजीलैंड के बाहर होने का सीधा फायदा टीम इंडिया (Team India) को होता दिखाई दे रहा है और कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड अगर आखिरी मैच में भी न्यूजीलैंड को हरा दे तो फिर भारतीय टीम की राह और आसान हो जाएगी।
टीम इंडिया को करना होगा यह काम
भले ही इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में हरा दिया है लेकिन इसके यह मतलब नहीं है कि, टीम इंडिया (Team India) को मैच नहीं खेलने होंगे। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बाकी बचे हुए तीनों ही मैचों में शानदार खेल दिखाना होगा और तभी टीम इंडिया WTC फाइनल 2025 के लिए आसानी के साथ क्वालिफ़ाई करते हुए दिखाई दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिर भारतीय टीम लगातार तीसरी मर्तबा WTC फाइनल खेलने जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका के साथ हो सकता है फाइनल
अगर भारतीय टीम WTC फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाती है तो फिर इनका फाइनल मुकाबला एक खतरनाक टीम के साथ आयोजित हो सकता है। कहा जा रहा है कि, जिस हिसाब से दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय बेहतरीन खेल दिखा रही है ऐसे में WTC फाइनल के लिए ये टीम क्वालिफ़ाई कर जाएगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम को आगामी कुछ दिनों में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।