Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है और इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने बीते महीने ही टीम का ऐलान कर दिया था। हालांकि बोर्ड ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)
को उस टीम में मौका नहीं दिया है। मगर अब उनकी टीम में फिर से एंट्री हो सकती है।
चूंकि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में शीर्ष पर आने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) चोटिल हो गए हैं और वह सीरीज से बाहर जा सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह टीम का साथ देने के लिए पुजारा को ऑस्ट्रेलिया रवाना किया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर विराट कोहली (Virat Kohli) को क्या हुआ है और चेतेश्वर पुजारा कब टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
Virat Kohli को लगी चोटिल
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एक उनऑफिसियल प्रैक्टिस मैच खेल रही है और इस प्रैक्टिस मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) को बल्लेबाजी करते समय चोट लग गई है। इस चोट के चलते विराट मैच से बाहर चले गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार वह स्कैन करवाने के लिए गए हैं और खबरें आ रही हैं कि उनकी चोट को देखते हुए बीसीसीआई ने चेतेश्वर पुजारा को टीम से शामिल करने का फैसला किया है।
टीम से जुड़ सकते हैं चेतेश्वर पुजारा
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार विराट कोहली (Virat Kohli) के चोटिल होने की वजह से बीसीसीआई काफी परेशान हो गई है, जिस वजह से उसने चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। खबरों की मानें तो पुजारा एक से दो दिनों के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं और पहले टेस्ट मैच में खेलते दिख सकते हैं।
हालांकि अभी तक यह कन्फर्म नहीं हुआ है कि किंग कोहली की चोट कितनी गंभीर है और वह खेल सकते हैं या नहीं। ऐसे में देखना होगा कि आगे क्या होता है। लेकिन अगर पुजारा टीम से जुड़ते हैं, तो भारतीय बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत हो जाएगा।
कुछ ऐसा है चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट रिकॉर्ड
36 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा ने अब तक भारत के लिए कुल 103 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 176 पारियों में उनके बल्ले से 7195 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 43.60 की औसत से रन बनाया है। टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 206* रनों का है, जोकि उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ जड़ा था। टेस्ट में अब तक उन्होंने कुल 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर से पहले ही विराट कोहली के बेस्ट फ्रेंड ने किया संन्यास का ऐलान, बोला ‘मैं अब बुढ़ा हो चूका…..’