Team India got a big shock due to Africa's victory, now WTC final will be between these 2 teams and not India

टीम इंडिया (Team India): इंग्लैंड की मेजबानी में साल 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। WTC का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून तक खेला जाएगा। जबकि बारिश के चलते आईसीसी ने 16 जून को रिज़र्व डे भी रखा है। अभी कई टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।

जिसके चलते फाइनल में जगह बनाने के लिए सभी टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। टीम इंडिया (Team India) फाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदार थी। लेकिन न्यूजीलैंड से मिली करारी हार से टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है। वहीं, अब साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल कर टीम इंडिया की मुसीबत और भी बढ़ा दी है।

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका ने जीता मुकाबला

अफ्रीका की जीत से टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अब भारत नहीं बल्कि इन 2 टीमों के बीच होगा WTC फाइनल 1

बता दें कि, साउथ अफ्रीका टीम अभी बांग्लादेश के दौर पर आई है। जहां बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के मैदान पर खेला गया। जिसमें साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत हासिल की है।

बांग्लादेश मिली जीत के बाद अब साउथ अफ्रीका WTC पॉइंट्स टेबल पर लंबी छलांग लगाई है। साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को उसके घर पर आसानी से मुकाबला हरा दिया। जबकि अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दावेदारी साउथ अफ्रीका ने भी मजबूत कर दी है।

Team India को लगा बड़ा झटका!

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर अभी भी पहले स्थान पर है। लेकिन न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के चलते अब टीम इंडिया के फाइनल में जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

Advertisment
Advertisment

क्योंकि, अब भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले से पहले अपने बचे हुए 7 मैचों में कम से कम में 5 मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद साउथ अफ्रीका टीम ने भारत को बड़ा झटका दिया है।

साउथ अफ्रीका पहुंची चौथे स्थान पर

बात करें अगर, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल की तो बांग्लादेश के खिलाफ मिली 7 विकेट से जीत के बाद साउथ अफ्रीका टीम अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम पहले और दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

इसके अलावा तीसरे स्थान पर अभी श्रीलंका टीम है। बात करें अगर, फाइनल मुकाबले की तो अगर साउथ अफ्रीका टीम ने अपने अगले मैच में भी बांग्लादेश को हरा देती है। जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में भारत को हरा देती है तो अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है।

Also Read: ‘6,6,6,6,6,6..,’ दलीप ट्रॉफी खेलने वाले अंग्रेज बल्लेबाज में आई सहवाग की आत्मा, गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए इस टीम के खिलाफ बनाए 355 रन