इन दिनों टीम इंडिया (Team India) के पास कई बेहतरीन तेज गेंदबाज मौजूद हैं और ये तेज गेंदबाज किसी भी बल्लेबाजी लाइनअप को तबाह करने में सक्षम हैं। खुद ही सोचिए जिस टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज हैं उसके खिलाफ भला कौन सा बल्लेबाज बल्लेबाजी करना पसंद करता है।
लेकिन अब टीम इंडिया (Team India) में एक और खतरनाक तेज गेंदबाज की एंट्री होने जा रही है और कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी अब जल्द ही सभी तेज गेंदबाजों को रिप्लेस करते हुए दिखाई दे सकता है। इस खबर को सुनने के बाद टीम इंडिया के सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।
Team India में एंट्री करने जा रहा है यह खिलाड़ी
जब से बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया तो सभी समर्थक अपने चहेते खिलाड़ियों का नाम उस सूची में आतुरता से देखने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस टीम के साथ कई अन्य खिलाड़ियों का भी ऐलान किया गया है जो खिलाड़ी टीम के साथ ट्रैवल करते हुए दिखाई देंगे। इन्हीं खिलाड़ियों के साथ ही मैनेजमेंट ने जम्मू से ताल्लुक रखने वाले तेज गेंदबाज युधवीर सिंह को भी टीम इंडिया (Team India) के साथ जोड़ने का फैसला किया।
NEW: J&K’s Yudhvir Singh has been called to join Team India as a reserve (net) bowler for the upcoming series against Bangladesh! Yudhvir is 6’1” and bowls in high 140s, has been part of @LucknowIPL in the #IPL. pic.twitter.com/LwkdPuBxkr
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) September 9, 2024
नेट बॉलर के तौर पर जुड़े युधवीर सिंह
युवा तेज गेंदबाज युधवीर सिंह इस समय जम्मू कश्मीर की डोमेस्टिक टीम का हिस्सा हैं और इस टीम के लिए पिछले कुछ सत्रों में में इन्होंने बेहतरीन काम किया है। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, इन्हें बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम के साथ नेट बॉलर के तौर पर जोड़ा जा सकता है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, अगर इनका प्रदर्शन ठीक रहा तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भी इन्हें बुलाया जा सकता है।
कुछ इस प्रकार का रहे हैं आकड़े
अगर बात करें युवा तेज गेंदबाज युधवीर के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अभी तक में खले गए 4 फर्स्ट क्लास मैचों में 3 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं लिस्ट ए की बात करें तो इन्होंने 12 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं और वहीं 26 मैचों में इन्होंने 18 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – गौतम गंभीर से सेटिंग कर इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों ने बना ली बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में जगह, रणजी खेलने के भी नही है लायक