Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें एडिशन यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इसमें टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
हालांकि इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही भारत का एक स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल हो गया है और इसके चलते वह टीम इंडिया से बाहर हो गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह विकेटकीपर बल्लेबाज कौन है, जो चोटिल हो गया है।
Champions Trophy 2025 से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले जो विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन (Sanju Samson) हैं। मालूम हो कि संजू की उंगली फ्रैक्चर हो गई है और इसके चलते वह करीब 2-3 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। हालियां जानकारी के अनुसार वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरुआती मैचों से ही बाहर हो सकते हैं।
शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं संजू
बता दें कि संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में उंगली पर चोट लगी थी और इसके चलते वह आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं। चूंकि उन्हें इस इंजरी से उभरने में करीब 2-3 महीने का समय लग सकता है। वहीं आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च सकती है।
21 मार्च से हो सकती है आईपीएल 2025 की शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से हो सकती है और इस सीजन का फाइनल 25 मई को खेला जा सकता है। ऐसे में अगर 21 मार्च से पहले संजू सैमसन फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को लीड कर सकते हैं। ज्ञात हो कि बीते सीजन संजू की अगुवाई में इस टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। इस बात देखना होगा कि यह टीम कहां तक जाएगी।