टीम इंडिया (Team India): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलने हैं। क्योंकि, बीसीसीआई ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया है।
जिसके चलते आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर रख दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप मुकाबले खेलने हैं। लेकिन आईसीसी ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है और कप्तान रोहित शर्मा के 2 मैच विनर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।
Team India के यह 2 खिलाड़ी हैं चोटिल!
चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हो सकते हैं।
अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया के लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा। क्योंकि, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी टीम इंडिया के मैच विनर खिलाड़ी हैं और इन दोनों गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप 2023 में भारत के फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी।
कप्तान की बढ़ सकती है टेंशन
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे और टीम को एक और ट्रॉफी जीतना चाहेंगे। हालांकि, शमी और कुलदीप यादव की चोट कप्तान रोहित की टेंशन बढ़ा सकती है।
क्योंकि, शमी और कुलदीप हमेशा से टीम इंडिया के लिए मैच विनर खिलाड़ी रहें हैं और इन दोनों गेंदबाजों ने कई मौकों पर यह साबित भी किया है। हालांकि, अभी शमी और कुलदीप यादव के बाहर होने की कोई ऑफिसियल खबर नहीं आई है।
वर्ल्ड कप 2023 में रहा था शानदार प्रदर्शन
भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी का प्रदर्शन शानदार रहा था। क्योंकि, शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट झटके थे। शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में महज 7 मैचों में ही 24 विकेट झटके थे। जबकि कुलदीप यादव ने 11 मैचों में 15 विकेट हासिल किए थे।