Team India

Team India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गई. जिसमें टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलकर वापिस भारत लौटने के बाद टीम इंडिया को 22 जनवरी से 12 फरवरी के बीच में इंग्लैंड (England) के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है.

जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि टीम इंडिया के 5 दिग्गज खिलाड़ी अपनी- अपनी इंजरी के कारण इंग्लैंड सीरीज से बाहर हो सकते है.

टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी इंजरी के कारण इंग्लैंड सीरीज से हो सकते है बाहर

Team India

इंग्लैंड सीरीज शुरू होने में अभी 15 दिनों का समय बाकि है लेकिन उससे पहले खबर आ रही है कि टीम इंडिया (Team India) के 5 दिग्गज खिलाड़ी जिसमें मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, रियान पराग और मयंक यादव का नाम शामिल है. ये पांचो खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज से पहले अपनी- अपनी इंजरी से ग्रस्त है और नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि इन पांचो खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड सीरीज के दौरान टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व काफी कठिन होगा.

12 जनवरी को हो सकता है टीम इंडिया का चयन

इंग्लैंड टी20 और वनडे सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. रिपोर्ट्स यह है कि बोर्ड 12 जनवरी को इंग्लैंड (England) सीरीज के साथ- साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को मिलते हुए नजर आ सकता है वहीं इंग्लैंड वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मिलते हुए नजर आ सकती है.

इंग्लैंड से बीते 7 सालों से सीरीज नहीं हारी है टीम इंडिया

टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में हाल ही में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज हुई थी. जिसमें टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 4-1 से सीरीज अपने नाम की थी. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साल 2018 वो आखिरी मौका था जब टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में कोई शृंखला हारी थी. ऐसे में गौतम गंभीर की अगुवाई में भी टीम इंडिया इंग्लैंड पर जारी इस डब्डब्बे को बरकरार रखना चाहेगी.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,64,4,4,4….. रणजी खेलने पहुंचे केएल राहुल का करिश्मा, अकेले ही गेंदबाजों को थका-थकाकर ठोक डाले 337 रन