Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के मैदान पर 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच में खेला जाएगा. 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए जीतना अनिवार्य है. अगर टीम इंडिया ऐसा कर पाने में नाकाम रहती है तो टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज को अपने नाम नहीं कर पाएगी.

इसी बीच मीडिया में एक ऐसी रिपोर्ट्स आ रही है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मुंबई के मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और उनकी जगह पर टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी नहीं बल्कि यह तेज गेंदबाज बुमराह को रिप्लेस करते हुए नजर आ सकते है.

जसप्रीत बुमराह हो सकते है मुंबई टेस्ट से बाहर

Jasprit Bumrah

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला 1 नवंबर से 5 नवंबर के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मुंबई के मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और उनकी जगह पर टीम मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में इस मैच विनर तेज गेंदबाज को खेलने का मौका दे सकती है.

मोहम्मद शमी नहीं खेल पाएंगे न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज

अगर मुंबई के मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत रेस्ट प्रदान करते है तो सेलेक्शन कमेटी उनकी जगह पर टीम इंडिया के स्क्वॉड में किसी गेंदबाज को शामिल नहीं किया जाएगा. मोहम्मद शमी को लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि अब टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर ही टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे. जिस कारण से रिपोर्ट्स आ रही है कि मोहम्मद शमी मुंबई टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस करते हुए नजर नहीं आएंगे.

आकाश दीप करेंगे बुमराह को रिप्लेस

1 नवंबर से शुरू होने वाले मुंबई टेस्ट मैच में अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होते है तो उनकी जगह पर टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग 11 में आकाश दीप को मौका मिल सकता है. आकाश दीप (Akash Deep) ने इससे पहले बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था. जिस कारण से उम्मीद है कि बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर कप्तान रोहित शर्मा मुंबई टेस्ट मैच में आकाश दीप को शामिल करने का फैसला कर सकते है.

यह भी पढ़े: जो गली क्रिकेट भी नहीं है खेलने के लायक, उस फ्लॉप प्लेयर पर मेहरबान हैं गौतम गंभीर, कभी नहीं करते टीम से बाहर