जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah): इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली है। जिसके चलते टीम इंडिया अब 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। न्यूजीलैंड के साथ अब दूसरा टेस्ट मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के मैदान पर खेला जाना है।
बता दें कि, पहले मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही फ्लॉप रही। जिसके चलते टीम को करारी हार मिली है। इस मुकाबले में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। वहीं, अब दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह नहीं खेल सकते हैं। जिसके चलते टीम इंडिया को 440 वोल्ट का झटका लग सकता है।
Jasprit Bumrah हो सकते हैं बाहर
बता दें कि, भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) न्यूजीलैंड के साथ दूसरे टेस्ट मुकाबले में नहीं खेल सकते हैं। जिसके चलते टीम इंडिया को काफी बड़ा झटका लग सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि, पुणे टेस्ट में बुमराह को आराम दिया जा सकता है।
क्योंकि, बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ भी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेले थे। जिसके चलते अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से आराम दिया जा सकता है। बुमराह इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में वापस प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
इस गेंदबाज की हो सकती है एंट्री
अगर पुणे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाता है तो टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बुमराह की जगह युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका मिल सकता है। क्योंकि, टीम इंडिया के स्क्वाड में केवल 3 तेज गेंदबाजों को मौका मिला है।
जिसके चलते पुणे टेस्ट में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप खेलते हुए नजर आ सकते हैं। आकाश दीप का प्रदर्शन अबतक टेस्ट फॉर्मेट में शानदार रहा है। क्योंकि, उन्हें अबतक 3 टेस्ट मुकाबले खेलने को मिलें हैं। जिसमें उन्होंने 23 की औसत से 8 विकेट झटके हैं।
सीरीज बराबर करने उतरेगी भारत
पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करना चाहेगी। क्योंकि, टीम इंडिया पुणे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी। बता दें कि, ऐसा भारत पहले भी कर चुका है। क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में कमबैक किया और सीरीज जीता है।