Team India got a shock of 440 volts, Rohit Sharma out of the third test against New Zealand, not Ishaan-Abhimanyu, this opener will replace him.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब से टीम इंडिया की कमान संभाली है, उसके बाद से ही भारत ने इतिहास रचा है। भारत ने एशिया कप 2023 का ख़िताब जीता। फिर 2024 टी20 विश्व को जीता और वो भी लगातार बिना कोई मैच गंवाए। इसके साथ भारत पहली ऐसी टीम बनी, जिसने ODI विश्व कप में बिना कोई मैच हारे फ़ाइनल तक का सफर तय किया। हालाँकि, 2023 के वर्ल्ड कप में भारत को हार मिली थी।

वहीं, अब टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में WTC फ़ाइनल का सफर तय करने वाली है और इसका आगाज़ भी हो चुका है। भारत पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने के बाद भारत फ़ाइनल में भी जा सकता है। इसी बीच एक बड़ी जानकरी मिली है कि रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

तीसरे टेस्ट से Rohit Sharma हुए बाहर

दरअसल, टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज खेल रही है। ये तीन मैचों की टेस्ट सीरीज है, जिसमे भारत पहला मैच गंवा चुका है लेकिन अब दूसरा टेस्ट पुणे में खेला जाना है और भारत हर हाल में कमबैक करने की कोशिश करेगा। अगर टीम इंडिया ये मैच भी हार जाती है, तो उसके लॉर्ड्स में WTC फ़ाइनल खेलने का सपना टूट सकता है और वो भी तब, जब भारत पहले पायदान पर है। इसी बीच ये जानकारी सामने आई है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। अगर ऐसा होता है, तो ये भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है।

क्यों Rohit Sharma होंगे बाहर?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक खबर काफी तेजी से फ़ैल रही है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वानखेड़े टेस्ट मैच से अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसके पीछे की तकरीरें ये दी जा रही हैं कि उनकी पत्नी रितिका सजदेह प्रेग्नेंन्ट हैं और वो दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और ना ही रोहित की तरफ से इस तरह का कोई बयान सामने आया है। ऐसे में फिलहाल ये खबर अफवाह मात्र ही है।

Rohit Sharma का चल रहा बैडलक

गौर करें तो इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बैड लक चल रहा है। रोहित बेहतरीन फॉर्म में हैं और टीम को तेज शुरुआत दिलाते हैं लेकिन बैड लक के चलते वो अपना विकेट गँवा देते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जमाने के बाद आउट हुए। किस्मत इतनी ख़राब थी कि उन्होंने गेंद को अच्छे से डिफेंड किया लेकिन वो गेंद टप्पा खाकर सीधा विकेट से जा टकराई। गेंद इतनी तेज गई कि रोहित को उसे रोकने का समय भी नहीं मिला। बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद पिछली 6 पारियों में रोहित ने कुल 253 रन बनाए हैं, जिसमे 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।

ये भी पढें: रणजी ट्रॉफी से बाहर किये जाने पर तिलमिलाए पृथ्वी शॉ, 24 साल की भरी जवानी में किया संन्यास का फैसला, बोले ‘सभी का धन्यवाद….’

Advertisment
Advertisment