Shivam Dube

शिवम दुबे (Shivam Dube): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है और इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. दरअसल, भारत के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) चोट की वजह से श्रृंखला से बाहर गए हैं और वे अब इस सीरीज में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.

तो वहीं अब टीम इंडिया (Team India) को एक और बड़ा झटका लगा है और एक खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गया है. बता दें कि भारतीय टीम ने इससे पहले टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की और अब टी-20 श्रृंखला में भी यही कारनामा दोहराना चाहेगी.

Shivam Dube चोट की वजह हुए बाहर

Shivam Dube

बता दें कि दुबे (Shivam Dube) को टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था लेकिन अब वे बैक इंजरी की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं और इस पूरी सीरीज में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. हालाँकि, उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसको लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.

दुबे के टी-20 श्रृंखला से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के स्क्वॉड में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को शामिल किया गया है. तिलक भी पिछले कुछ समय से चोट की वजह से बाहर चल रहे थे और दलीप ट्रॉफी 2024 के जरिए टीम में वापसी की थी.

यह खिलाड़ी भी चोट की वजह से हुआ बाहर

दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक हैं. मालिक को भी चोट लगी है और वे रणजी ट्रॉफी 2024-25 के पहले चरण से बाहर हो सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मलिक 11 अक्टूबर से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. उमरान के स्थान पर जम्मू-कश्मीर की टीम में वसीम बशीर या फिर उमर नजीर को शामिल किया जा सकता है.

टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं मलिक

अगर मलिक की बात करें तो उनकी तेज गति बल्लेबाजों को डराने में कामयाब होती है और इसी वजह से उमरान को टीम इंडिया से भी खेलने का मौका मिल चुका है. मलिक ने अपनी तेज गति की वजह से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया लेकिन गेंदबाजी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

मलिक ने भारत के लिए अब तक 10 वनडे मैच खेले हैं और इसमें 13 विकेट अपने नाम किये हैं. तो वहीं 8 टी-20 मैच खेलते हुए 11 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. 30 चौके-12 छक्के, इस अंग्रेज बल्लेबाज ने 268 रन बनाकर रचा इतिहास, ODI में दिखाया टी20 का जलवा