Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले खेल रही है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले 3 मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन शानदार रहा है. जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इस संस्करण में 21 विकेट झटके है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट में इस समय विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले चल रहे है.

इस मेगा टूर्नामेंट में इंडियन क्रिकेट को एक ऐसा तेज गेंदबाज मिला है जो 155+ KMPH की रफ़्तार से गेंद फेकने में सक्षम है. घरेलू क्रिकेट में कमेंटरी करने वाले दिग्गज उनकी तुलना टीम इंडिया (Team India) के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह से करने लगे है.

रेलवे से खेलने वाले युवराज सिंह ने विजय हजारे में मचाया कोहराम

Yuvraj Singh

रेलवे से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 26 वर्षीय तेज गेंदबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अपनी गेंदबाजी से मीडिया की सुर्ख़ियो में नजर आ रहे है. युवराज सिंह ने हाल ही में शुरू हुई विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में खेले 2 मुकाबलो में 6 विकेट झटके है. युवराज सिंह ने इस टूर्नामेंट में खेले दोनों मुकाबलो में 3-3 विकेट अपने नाम किए है.

घरेलू क्रिकेट में शानदार है युवराज सिंह के आंकड़े

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बात करें तो उन्होंने अपने घरेलू करियर की शुरुआत साल 2021 में टी20 फॉर्मेट से की थी. रेलवे के लिए अब तक युवराज सिंह ने 22 फर्स्ट क्लास मुकाबले, 12 लिस्ट ए और 17 टी20 मुक़ाबले खेले है. इन 22 फर्स्ट क्लास मैचों में युवराज सिंह ने 57 विकेट लिए है. वहीं वनडे क्रिकेट में खेले 12 मुकाबलो में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 22 वहीं टी20 फॉर्मेट में खेले 17 मैचों में युवराज ने नाम 26 विकेट दर्ज है.

आगे चल टीम इंडिया के लिए खेल सकते है युवराज सिंह

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बात करें तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो काफी शानदार है. ऐसे में अब युवराज सिंह अगर निरंतर इसी तरह का प्रदर्शन करना कायम रखते है तो युवराज सिंह को जल्द ही नेशनल टीम के लिए भी खेलने का मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़े: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने, गिल बाहर, गौती के फेवरेट की वापसी, तो केएल राहुल पर चला रोहित का हंटर