Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब लगभग अपने समाप्ति की ओर बढ़ गया है. ऐसे में अब तस्वीरें लगभग साफ हो गई है कि आखिर कौन सी वो चार टीमें हैं जो इस बार के सेमीफाइनल में भिड़ने वाली हैं. साथ ही भारत को लेकर भी अब स्थिति साफ हो गई है. अब लगभग ये साफ हो गया है कि भारत आखिर किस टीम से अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलने जा रही है.
बहता दें टीम इंडिया (Team India) को 4 मार्च को अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेल सकती है. इसके लिए टीम इंडिया कड़ी मेहनत भी कर रही है लेकिन उससे पहले एक मैच बहुत कुछ डिसाइड करने वाला है. आइए जानते है कि आखिर भारतीय टीम किस टीम से सेमीफाइनल में भिड़ने वाली है.
टीम इंडिया के लिए ये मुक़ाबला अहम
ग्रुप A से अब ये तय हो गया है कि आखिर कौन वो दो टीम है जो सेमीफाइनल में जा रही है. इस ग्रुप से सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड जाने वाली है. वहीं इस ग्रुप के पॉइंट्स टेबल पे भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है लेकिन भारत को अभी न्यूजीलैंड से मुकाबला खेलना है, यही वो मुकाबला है जो बहुत कुछ साफ करने वाला है.
अगर इस मुकाबले में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हरा देती है तो ऐसे में टीम इंडिया टेबल टॉप पर आ जाएगी. और न्यूजीलैंड की टीम दूरी स्थान पर आ जाएगी. ये सबकुछ साफ हो जाएगा जब भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला होगा. दोनों ही टीमें अभी फॉर्म में हैं और दोनों ने ही अपना दोनों मुकाबला जीता है. ऐसे में ये मुकाबला दांतों तले उंगली दबा देने वाला होने वाला है.
ऑस्ट्रेलिया से हो सकती है भिड़ंत
वहीं ग्रुप बी की बात करे तो दक्षिण अफ्रीका टेबल के टॉप पर है, वहीं उसके नीचे खड़ी है ऑस्ट्रेलिया की टीम. दोनों ही टीमों ने एक एक मुकाबले जीता हुआ है. ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मुकाबला बहुत कुछ डिसाइड करने जा रहा है.
दरअसल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में अगर ऑस्ट्रेलिया हार जाती है और अफगानिस्तान से होने वाले मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो वो टेबल के दूसरे स्थान पर अपना सफर खत्म करेगी. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होने की संभावना बनती है. अब देखने वाली बात होगी कि भारतीय टीम का सेमीफाइनल में किस टीम से मुकाबला होता है.
ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6…. ट्रेविस हेड की आ गई सुनामी, वनडे मुकाबले में खेली 230 रन की पारी, ली सिर्फ इतनी गेंदे