Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम इंडिया को हार से भी मिल गया बड़ा दुःख, अचानक दिग्गज के निधन से ड्रेसिंग रूम में पसरा मातम

Team India

Team India : भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेल रही है। ये दौरा टीम इंडिया के लिए काल साबित होता जा रहा है। एक ओर जहां टीम इंडिया को इस मुकाबले में हार पर हार मिल रही है, तो वहीं दूसरी ओर कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो चोटिल हो गए हैं। इन सभी के बीच अब भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी दुख की खबर सामने आई है। टीम इंडिया को हार से भी बड़ा दुख मिल गया है। दरअसल, अचानक एक दिग्गज का निधन हो गया, जिसके कारण टीम में मातम पसर गया।

इस खिलाड़ी की खबर ने न सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम को, बल्कि भारतीय फैंस को भी खूब रुलाया। हर वह क्रिकेट प्रेमी जो क्रिकेट से प्यार करता है, उसको इस खबर ने तोड़ कर रख दिया। आइए आपको बताते हैं कि आखिर किस दिग्गज खिलाड़ी के निधन से टूटा टीम इंडिया का हौसला।

बिलायत हुसैन का हुआ निधन

Team Indiaटीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम को महज एक मुकाबला और खेलना है। चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में चल रहा है। मैनचेस्टर में चल रहे मुकाबले के बीच टीम इंडिया को एक गहरा सदमा लगा है। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और अनुभवी क्रिकेट अंपायर मीर बिलायत हुसैन का अचानक निधन हो गया।

मीर बिलायत हुसैन का निधन 70 साल की उम्र में अचानक हो गया। इस खबर ने सिर्फ भारतीय क्रिकेट को ही नहीं, बल्कि इंग्लिश क्रिकेट को भी सदमा पहुंचाया। बिलायत हुसैन के निधन की खबर से दोनों ही टीमों के ड्रेसिंग रूम में शोक की लहर दौड़ गई है।

इस लिए किया जाएगा याद

1 जुलाई को जन्मे बिलायत हुसैन ने क्रिकेट को ही अपनी जान मान लिया था। बचपन से ही वो क्रिकेट के बड़े शौकीन थे। ये वो समय था जब बांग्लादेश में क्रिकेट का बोलबाला कुछ खास नहीं था। घरेलू स्तर पर खुद को पैठ जमा पाना हर किसी के बस की बात नहीं थी। बिलायत क्रिकेट इतिहास में साल 1979 के आईसीसी ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए हमेशा याद रखे जाएंगे।

बांग्लादेश के लिए ये पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था और इसमें बिलायत हुसैन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना गया था। सिर्फ चुनने तक ही वो सीमित नहीं रहे, टीम में आने के बाद उनके प्रदर्शन ने सभी को अपनी ओर खींचा।

ये भी पढ़ें : अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय नई नवेली टीम इंडिया फाइनल, पराग (कप्तान), रिंकू, प्रियांश, वैभव सूर्यवंशी

अंपायरिंग में भी बनाया नाम

उनका क्रिकेट से प्रेम सिर्फ खिलाड़ी बनने तक सीमित नहीं रहा। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बिलायत हुसैन बतौर अंपायर और मैच रेफरी नजर आने लगे। उन्होंने अंपायरिंग की शुरुआत की। अपने अंपायरिंग के करियर में उन्होंने 79 फर्स्ट क्लास, 81 लिस्ट ए और एक T20 मैच में रेफरी की भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें : न जडेजा ना केएल ना करुण नायर, बल्कि टीम इंडिया का ये हैरान करने वाला नाम मैनचेस्टर टेस्ट खेलकर ले रहा संन्यास

122
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!