केएल राहुल (KL Rahul): बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम की हालत थोड़ी नाजुक लग रही है। क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया ने पहले पारी में 445 रन बनाए। जिसमें जवाब में भारतीय टीम के 7 विकेट महज 194 रन पर ही गिर गए हैं।
जिसके चलते टीम इंडिया के ऊपर हार का खतरा मंडरा रहा है। गाबा टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार बल्लेबाजी की है और बेहतरीन अर्धशतक लगाया। हालांकि, टीम इंडिया को चौथे टेस्ट में बड़ा झटका लग सकता है और केएल राहुल (KL Rahul) इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।
KL Rahul को लगी चोट!
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। जबकि तीसरे टेस्ट मैच में भी केएल राहुल ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन पहली पारी में केएल राहुल को तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड की एक खतरनाक गेंद पर बाल-बाल बचे। लेकिन इसके बाद भी गेंद बल्ले को ना लगकर उनके कलाई में लग गई।
जिसके बाद राहुल बल्लेबाजी करने में परेशानी में दिख रहे थे। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, केएल राहुल चौथे टेस्ट जो की मेलबॉर्न के मैदान पर खेला जाना है उससे बाहर हो सकते हैं। वहीं, गाबा टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल की चोट पर बात की थी।
शतक से चुके केएल राहुल
बता दें कि, पहले पारी में अभी तक टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने सबसे शानदार बल्लेबाजी की है। क्योंकि, जहां एक तरफ सभी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट हो रहे थे। तो वहीं केएल राहुल ने अपनी शानदार तकनीक के चलते गाबा की पिच पर डटे रहें और 84 रनों की शानदार पारी खेली। राहुल ने 139 गेंदों में 8 चौके की मदद से 84 रन बनाए और भारत को ड्रा की तरफ अग्रसर किया है। वहीं, अभी मैदान पर रविंद्र जडेजा डटे हुए हैं और नाबाद 65 रन पर खेल रहें हैं।
इस बल्लेबाज को मिल सकती है जगह
26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच मेलबॉर्न के मैदान पर चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। अगर इस मुकाबले में केएल राहुल नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह सलामी बल्लेबाज के तौर पर युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है। ईश्वरन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। जिसके चलते उन्हें इस मुकाबले में राहुल की जगह डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है।